Uttarakhand स्थापना दिवस: सीएम धामी ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने राज्य स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर रेसकोर्स (Racecourse) में स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए और झाड़ू लगाकर प्रदेशवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नगर निगम (Dehradun Municipal Corporation) के अंतर्गत स्ट्रीट लाइट की शिकायत के लिए बनाए गए क्यूआर स्कैनर का भी शुभारंभ किया। यह स्कैनर देहरादून (Dehradun) नगर निगम के अंतर्गत लगी स्ट्रीट लाइट के खंभों पर लगाया जाएगा। स्ट्रीट लाइट (Street lights) में किसी भी प्रकार की खराबी आने पर कोई भी व्यक्ति इसे स्कैन कर शिकायत दर्ज कर सकता है।
ये भी पढ़ेंः Uttarkashi Mosque Dispute: मस्जिद के अभिलेखों की फिर से होगी जांच, CM Dhami ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि अल्मोड़ा के मरचूला में बस हादसे में दिवंगत लोगों की स्मृति में प्रदेशभर में स्वच्छता और सेवा के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। सीएम धामी ने बस हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने इस दौरान यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 साल पहले चलाए गए स्वच्छ भारत अभियान के परिणामस्वरूप पूरे देश में स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी। पीएम मोदी की स्वच्छ और स्वस्थ भारत की परिकल्पना साकार हो रही है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड पर्यटन और तीर्थाटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य है। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि स्वच्छता को अपनी नियमित दिनचर्या बनाकर देवभूमि उत्तराखंड को स्वच्छ रखने में सरकार का सहयोग करें।
ये भी पढ़ेंः Uniform Civil Code: देवभूमि में UCC का काउंटडाउन शुरू, जानिए कब होगा लागू?
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इन 24 सालों में हमारी देवतुल्य जनता के सहयोग से हर क्षेत्र में उत्तराखंड तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए जन सहभागिता से राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में अल्पकालिक, लघुकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं पर काम किए जा रहे हैं।
सीएम धामी ने कहा कि आज अनेक क्षेत्रों में उत्तराखंड देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में है। नीति आयोग द्वारा जारी सतत विकास लक्ष्यों की रैंकिंग में उत्तराखंड को देश में पहला स्थान मिला है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में राज्य को अचीवर्स और स्टार्टअप में लीडर की श्रेणी प्राप्त हुई है। जीएसडीपी में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी हुई है। उत्तराखंड युवाओं को रोजगार देने में भी अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है। एक वर्ष में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत कमी लाई गई है।