Uttarakhand: CM Dhami increased the dearness allowance of these employees...know who will get the benefit

Uttarakhand: CM Dhami ने इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया…जानिए किसको मिलेगा लाभ

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार (Pushkar Dhami) ने निगमों, निकायों, प्राधिकरण इत्यादि में कार्यरत कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2024 से महंगाई भत्ते का लाभ देने का फैसला किया है। राज्य कर्मचारियों की तरह निगमों, निकायों, प्राधिकरणों, पंचायतों, स्वायत्यशासी संस्थाओं एवं उपक्रमों में कार्यरत और रिटायर हो चुके कार्मियों को भी 1 जनवरी, 2024 से बढ़ा 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। पांचवें केंद्रीय वेतनमान प्राप्त कर रहे सार्वजनिक निकायों और उपक्रमों के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान 1 जनवरी, 2024 से बढ़ी हुई दर पर किया जाएगा।

PIC Social Media

वहीं, उत्तराखंड राज्य में होने वाले विकास से जुड़ी तमाम परियोजनाओं के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने फंड (Fund) की मंजूरी दी है। चंपावत (Champawat) जिले के पाटी ब्लॉक में छिनकाछिना-रौलमेल सड़क के पुनर्निर्माण और सुधारीकरण के लिए 531.68 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। टिहरी-गढ़वाल (Tehri-Garhwal) जिले के विधानसभा क्षेत्र धनोल्टी (Dhanaulti) में राज्य योजना के तहत बंगशील-गोलधार सड़क के डामरीकरण कार्य के लिए कुल 314.54 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। राज्य योजना के तहत चमोली (Chamoli) जिले के विधानसभा क्षेत्र थराली के विकासखंड घाट में न्याय पंचायत मुख्यालय उस्तोली को जोड़ने के लिए 1-5 किलोमीटर तक की सड़क को सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए 581.23 लाख रुपए को मंजूरी दी गई है।

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand प्रीमियर लीग फाइनल में शामिल हुए CM Dhami, विजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

सीएम धामी की घोषणा के तहत मनोली दबोली मोटर मार्ग का नाम शहीद सहायक कमाण्डेंट चारू चंद्र पाठक (Assistant Commandant Sh. Charu Chandra Pathak) के नाम पर रखे जाने को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही पंतनगर हवाई अड्‌डे (Pantnagar Airport) के विस्तारीकरण के लिए NH-8 के तहत रामपुर काठगोदाम तक 43.446 किमी से 93.226 किमी चार लेन निर्माण और एनएच-87 के तहत डीपीआर तैयार करने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति की जानी है, जिसके लिए 24,92,067 रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।