CM Dhami

Uttarakhand: CM Dhami ने प्राइमरी असिस्टेंट टीचर्स को दिए नियुक्ति पत्र

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

CM Dhami ने चयनित सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) राजधानी देहरादून में शिक्षा विभाग के अन्तर्गत चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम धामी ने चयनित सहायक अध्यापकों को दिए नियुक्ति सौंपे। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने अभी तक के 16 हजार से भी ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियां दी हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश का कोई भी राजकीय प्राथमिक विद्यालय जर्जर नहीं रहेगा। इसके लिए विभाग को तत्काल 50 करोड़ की राशि मंजूर की जा रही है। जरूरत पढ़ने पर और राशि दी जाएगी।
ये भी पढे़ंः CM Dhami का बड़ा ऐलान..वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनेगी नीति…स्वरोजगार के लिए होगा काम



मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिक सहायक अध्यापक के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति वितरण के दौरान कहा कि सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले युवा शिक्षक के रूप में नहीं, बल्कि उस विद्यालय और पंचायत के मालिक बनकर काम करें।

236 अभ्यर्थियों को मिला नियुक्ति पत्र

सीएम ने आगे कहा कि आप शिक्षा में नवाचार को शामिल करें, जिससे प्रदेश के नौनिहाल पहली कक्षा से ही इनोवेशन करने में लगन शील हों। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एससीईआरटी सभागार में चयनित 236 अभ्यर्थियों को प्राथमिक सहायक अध्यापक के नियुक्तिपत्र सौंपे। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि 2906 प्राथमिक सहायक अध्यापक भर्ती की पहली काउंसलिंग में 473 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिए गए। इसके बाद 18 अगस्त को दूसरे राउंड की काउंसलिंग होनी है। बची हुई सीटों पर तीसरी व अंतिम काउंसलिंग होगी।
चयनित अभ्यर्थियों को पहली नियुक्ति दुर्गम स्कूल में दी गई है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी शिक्षक यह लक्ष्य बना लें कि उन्हें पांच साल नौकरी दुर्गम में करनी है। इस मौके पर शिक्षा सचिव रविनाथ रमन आदि मौजूद रहे।

Pic Social media