Uttarakhand: सीएम धामी ने कहा ‘गांवों का होगा विकास, मजबूत होंगी अंतिम इकाइयां’
Uttarakhand Panchayat Chunav: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने गुरुवार को अपनी मां बिशना देवी के साथ पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) में मतदान किया। उन्होंने नगर तराई गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 244 पर वोट डाला और ग्रामवासियों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। सीएम ने कहा कि इससे गांवों का विकास होगा और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचेगा।
हेलीपैड से मतदान केंद्र तक का सफर
आपको बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) सराफ पब्लिक स्कूल के स्थाई हेलीपैड पर उतरे और वहां से कार के जरिए अपनी मां के साथ नगर तराई गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। बूथ संख्या 244 के कक्ष संख्या तीन में वोट डालने के बाद उन्होंने उंगली पर लगी स्याही दिखाकर लोगों से मतदान की अपील की।

‘जनता में दिख रहा उत्साह’
सीएम धामी ने कहा कि पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) को लेकर ग्रामवासियों में खासा उत्साह है। उन्होंने कहा, ‘भारी मतदान से गांवों की सबसे छोटी इकाइयां मजबूत होंगी और उनका सही मायने में विकास होगा।’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से प्रगति कर रहा है और पंचायत चुनाव इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
उमस भरी गर्मी के बावजूद मतदाताओं की लंबी कतारें देखकर सीएम धामी ने जनता की जागरूकता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह जागरूकता गांवों के विकास और सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मदद करेगी। मतदान के बाद सीएम धामी अपने आवास के लिए रवाना हो गए।

