Uttarakhand

Uttarakhand: धामी सरकार का बड़ा कदम, आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया जल्द होगी पूरी, इस दिन मिलेंगे नियुक्ति पत्र

उत्तराखंड राजनीति
Spread the love

Uttarakhand: महिलाओं को धामी सरकार की बड़ी सौगात,आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया आखिरी चरण में

Uttarakhand News: उत्तराखंड के लोगों के लिए गुड न्यूज है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में आंगनबाड़ी नियुक्तियी की प्रक्रिया अब आखिरी चरण में पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश की 7000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker) और सहायिकाओं को 20 मई से नियुक्ति पत्र वितरित करेगी। धामी सरकार के इस कदम से न केवल महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) को बल मिलेगा, बल्कि राज्य के ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में पोषण और बाल विकास सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी। सीएम धामी का यह कदम महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने और सामाजिक संरचना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या (Child Development Minister Rekha Arya) ने विधानसभा भवन स्थित सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: देवभूमि में चार धाम यात्रा अब और सुरक्षित, धामी सरकार ने किए सुरक्षा के दोहरे इंतजाम
उन्होंने नंदा-गौरा योजना (Nanda-Gaura scheme) के स्वरूप में बदलाव कर लाभार्थी बालिकाओं को 12 वीं के बाद ग्रेजुएशन करने पर आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से लंबे समय से प्रतीक्षित आंगनबाड़ी नियुक्तियों की प्रक्रिया अब आखिरी चरण में पहुंच गई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की गई इस पहल के तहत प्रदेश की 7000 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को 20 मई से नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।

कैबिनेट मंत्री आर्या ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों से विभाग के अंतर्गत चल रहे विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार प्रगति की जानकारी ली। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान उन्हें जानकारी दी गई कि 12 जिलों में अंनतिम चयन सूची जारी कर दी गई है।

ये भी पढे़ंः Chardham Yatra: डंडी- कंडी संचालकों ने संभाला मोर्चा, बोले यात्रा में नहीं आने देंगे अड़चन

हरिद्वार जिले की सूची इसी सप्ताह जारी कर दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सूची पर जल्द से जल्द आपत्तियां प्राप्त कर इनका शीघ्रता से निस्तारण करें, जिससे नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा सकें। यह कार्य 20 मई से प्रारंभ होगा।

नंदा-गौरा योजना (Nanda-Gaura scheme) का जिक्र करते हुए कैबिनेट मंत्री आर्या ने कहा कि इसमें थोड़ा बदलाव किया जा रहा है। योजना में लाभार्थी बालिका को 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुएशन में प्रवेश लेने पर 51 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाती है। अब ग्रेजुएशन के बाद भी सम्मानजक आर्थिक सहायता देने का निश्चय किया गया है। 12वीं के बाद कोई स्किल बेस्ड कोर्स पूरा करने पर भी सहायता राशि प्रदान की जाएगी। योजना में बदलाव के दृष्टिगत अधिकारियों को जल्द से जल्द प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है।

महिला कल्याण कोष से तुरंत मिलेगी राहत

महिला कल्याण कोष के लिए आबकारी विभाग से मिलने वाले शुल्क का उल्लेख करते हुए कैबिनेट मंत्री आर्या ने कहा कि कोष की नियमावली को लेकर वित्त विभाग (Finance Department) ने कुछ आपत्तियां लगाई थीं। इनका शीघ्र निस्तारण कर इसे कैबिनेट में रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस कोष से आपदा या हादसे में किसी बच्चे के अनाथ होने, दिव्यांग बच्चों और महिलाओं को किसी संकट के समय त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 5 से 25 हजार रुपये तक की सहायता के लिए सप्ताहभर के अन्दर आवेदन करना होगा।