राजस्थान के बीकानेर में पुनर्जन्म (Re Birth) की एक कहानी सामने आई है. बेंगलुरु में 12 जुलाई 2018 को जन्मी महज तीन साल की कृषा लोहिया बीकानेर (Bikaner) के सींथल गांव में पली बढ़ी है. कृषा (Krisha Rebirth) कभी अमेरिका (United States of America) नहीं गई लेकिन जब वो ढाई साल की उम्र में फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगी तो घरवाले चौंक गए. पहले तो घरवाले कुछ समझ नहीं पाए लेकिन बाद में बच्ची ने पुनर्जन्म की कहानी सुनाई तो उन्हें पूरा मामला समझ आया.
कृषा की मां बताती हैं कि उनकी ढाई साल की बेटी एक दिन अचानक अमेरिकी लहजे में अंग्रेजी बोलने लगी. ऐसे में उन्हें आश्चर्य हुआ क्योंकि परिवार का दूर-दूर तक अमेरिका से कोई नाता नहीं था. इसके अलावा घरवाले टीवी शो भी हिंदी में देखते थे तो बच्ची का अंग्रेजी बोलना हैरान करने वाला था. परिवार कृषा को लेकर डॉक्टर के पास भी गए। धीरे-धीरे कृषा की बताई बातें स्पष्ट हुई. कृषा का बड़ा भाई जरूर बेंगलुरु में इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ रहा है, मगर वह भी अभी प्राइमरी क्लास का छात्र है। कृषा के पुनर्जन्म की कहानी गांव वालोंके लिए चर्चा का विषय बना हुआ है।
READ: Krisha Rebirth, Re Birth, khabrimedia, Latest Hindi news