Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक छात्र ने की खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। अल्फा 2 सेक्टर में बीसीए के छात्र राजमणि (Rajmani) का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। छात्र यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रही बड़ी बहन के साथ रहकर पढ़ाई करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः वरिष्ठ पत्रकार श्यामलाल यादव की 20 साल की पुत्री का निधन
ये भी पढ़ेः Noida News: बीटेक के छात्र ने क्यों कर ली खुदकुशी?
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) क्षेत्र में पिछले 10 दिनों में चौथे छात्र ने खुदकुशी कर ली है। अल्फा 2 सेक्टर में बीसीए के छात्र राजमणि का शव कमरे में फंदे पर लटका मिला। मौके से कोई सुसाइड नोट (Suicide Note) नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बड़ी बहन के साथ रहता था राजमणि
मूलरूप से देवघर झारखंड निवासी राजमणि (Rajmani) बीटा 2 थाना क्षेत्र के अल्फा (Alpha) 2 में बड़ी बहन के साथ रहता था। शुक्रवार को उसकी बहन कोचिंग के लिए गई थी। देर शाम को वह लौटी तो भाई का शव फंदे पर लटका देखा। युवती ने घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने कहा कि छात्र की परीक्षा की तारीख पास आने वाली थी। पुलिस परीक्षा के तनाव की वजह से खुदकुशी की आशंका जता रही है।
बता दें कि छात्र राजमणि और उसकी बहन (Sister) जून 2022 से अल्फा 2 सेक्टर में रहते थे। पुलिस छात्र के खुदकुशी का कारण पता करने के लिए उसके मोबाइल व लैपटॉप की जांच करेगी। मामले में परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया है कि प्राथमिक जांच में छात्र के खुदकुशी कर जान देने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
करियर और अपनों से दूरी बढ़ा रही आत्महत्याएं
मनोचिकित्सक डॉ़ निखिल नायर (Dr Nikhil Nair) ने कहा है कि घर में समय-समय पर मानसिक स्वास्थ्य पर जरूर चर्चा होनी चाहिए। कई मामलों में यह पाया गया है कि माता-पिता बच्चों से बात नहीं करते। ऐसे में बच्चा अकेला महसूस करने लगता है। करियर और पढ़ाई को लेकर छात्र तनाव में आ जाते हैं। इससे मन में नकारात्मक भाव पैदा होते हैं। वहीं इस मामले में छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग भी होनी चाहिए।
पिछले 10 दिन में छात्रों के खुदकुशी के मामले
22 नवंबर 2023 को बादलपुर के महावड़ गांव में मोबाइल छीनने पर इंटरमीडिएट की छात्रा ने फंदा लगाकर की खुदकुशी।
22 नवंबर नॉलेज पार्क में बीटेक छात्र शिवम ने पिता की डांट से क्षुब्ध होकर आत्महत्या की।
26 नवंबर को ग्रेनो में 17 साल की छात्रा ने मानसिक तनाव के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या की।
1 दिसंबर बीसीए के छात्र राजमणि ने फंदा लगाकर की खुदकुशी की है।