Punjab News: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सिविल अस्पताल के समीप इस्लामगंज (Islamganj) इलाके में बने गोपाल मंदिर में हंगामा हो गया है। बता दें कि कुछ युवक चेहरे पर नकाब बांधकर मंदिर में जूतों के साथ दाखिल हो गए और वहां चल रही महाआरती को बंद करवा दिया। इन युवकों के साथ कई लोग थे। जब विवाद बढ़ा तो ये युवक वहां से भाग निकले। इस घटना का लुधियाना के हिंदू संगठनों ने विरोध किया है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब को अग्रणी राज्य बनाएं, बुराइयों को जड़ से खत्म करें-CM मान
लुधियाना के गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) के सेवादार विनीत दुआ के अनुसार, रविवार शाम लगभग सवा 7 बजे मंदिर में महाआरती हो रही थी। यह महाआरती पंडितजी कर रहे थे। उसी समय जूते पहने कुछ शरारती लोग मंदिर में आ गए। इन युवकों ने अपने चेहरों पर नकाब लगाए थे। मंदिर में घुसते ही यह लोग सीधे पंडित के पास पहुंच गए और जबरन महाआरती को बंद करवा दिया।
दुआ ने यह भी दावा किया कि जब मंदिर के पंडित ने इसका विरोध किया तो एक युवक ने उन्हें गालियां देने लगे। युवक ने धमकाते हुए कहा कि वह मंदिर से मूर्ति वगैरह निकालकर बाहर ले जाए।
सीसीटीवी में कैद हो गई पूरी घटना
विनीत दुआ के अनुसार, मंदिर में घुसकर गुंडागर्दी करने वाले यह युवक इलाके के ही हैं। इनकी पूरी हरकत मंदिर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों (CCTV Cameras) में कैद हो गई। इन युवकों ने मंदिर में आते ही जोर-जोर से ‘आरती बंद करो’ और ‘नगाड़े नहीं बजाने है’ की बात कहनी शुरू कर दी। युवकों का तर्क था कि वह बीमार हैं इसलिए मंदिर में नगाड़े और ये सब नहीं होने देंगे।
विनीत दुआ ने कहा कि महाआरती बंद होते ही उन्होंने लुधियाना के डिवीजन नंबर 2 थाने में सूचना दी। पुलिस ने विनीत दुआ की शिकायत दर्ज कर ली।
उधर शिवसेना के यूथ नेता भानू प्रताप ने कहा कि मंदिरों में ऐसे घुसना और महाआरती बंद करवाना सरासर गलत है। पुलिस को ऐसे असामाजिक तत्वो के खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो शिवसेना सड़क पर उतरेगी।
SHO ने कहा होगा एक्शन
लुधियाना के डिवीजन नंबर 2 थाने के SHO अमृतपाल शर्मा ने इस घटना पर कहा कि घटना के बाद पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। इसी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिश चल रही है। चेहरे आइडेंटिफाई होते ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।