UP News: UP shocked by the murder of the entire family including the teacher, CM Yogi gave instructions for strict action

UP News: टीचर सहित पूरे परिवार की हत्या से दहला यूपी, CM Yogi ने सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से महज 130 किलोमीटर दूर अमेठी (Amethi) से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां बदमाशों ने घर में घुसकर एक टीचर (Teacher) सहित उसके पूरे परिवार की गोलीमार हत्या कर दी। खबरों के मुबातिक, इस हत्याकांड में टीचर उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्याकांड की खबरें सामने आते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) एक्शन में आ गए है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है।

PIC Social Media

दरअसल, पूरा मामला अमेठी के शिवरतगंज (Shivratganj) थाना क्षेत्र का है। यहां पर मृतक अध्यापक सुनील कुमार भारतीय (Sunil Kumar Bharti) और उनकी पत्नी चंदा वर्मा (Chanda Verma) अपने दो बच्चों के साथ रहते थे। जानकारी के मुताबिक मृतक कुछ समय पहले रायबरेली (Raebareli) के ऊंचाहार से ट्रांसफर (Transfer) होकर अमेठी आए थे। मृतक सुनील मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले थे। इस हत्याकांड के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा कई थानों की फोर्स पहुंच गई। एसपी अनूप सिंह (SP Anup Singh) भी घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पहुंच गए।

ये भी पढ़ेंः 4 October को नए घर में शिफ्ट होंगे Arvind Kejriwal..ये होगा नया पता

वहीं, अमेठी हत्याकांड (Amethi Hatyakand) की घटना को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने संज्ञान में लिया। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त की। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिए हैं।

बता दें कि इस पूरे मामले को डीजीपी प्रशांत कुमार (DGP Prashant Kumar) मॉनीटरिंग कर रहे हैं। जो अभी खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक, पारिवारिक रंजिश में हत्या का शक जताया जा रहा है। 

PIC Social Media

सूत्रों के मुताबिक, लूट, डकैती से पुलिस ने इनकार किया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के आदेश दिए हैं। फॉरेसिंक, डॉग स्क्वॉड, सर्विलांस मौके पर मौजूद हैं। पुलिस के मुताबिक लूटपाट नहीं हुई है। घर का सारा सामान मौजूद है। करीब दो हफ्ते पहले मृतक सुनील की पत्नी ने चंदन वर्मा पर छेड़छाड़, एससी-एसटी (SC-ST) का मुकदमा दर्ज कराया था।

ये भी पढ़ेंः CM Yogi का जनता से सवाल..कहा कांग्रेस-राहुल गांधी से पूछिए, कहां है ‘खटाखट-खटाखट’

वहीं, अमेठी हत्या पर एसपी अनूप सिंह (SP Anup Singh) का बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को इन लोगों ने चंदन के खिलाफ रायबरेली कोतवाली में SC/ST और छेड़छाड़ की धाराओं में एक मामला दर्ज करवाया था। लूटपाट की कोई घटना सामने नहीं आई है। मौके से पुलिस को 9 खोखे और एक जिंदा कारतूस मिला है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।