UP News: UP Police Exam Result may be released by the end of this month

UP News: इस महीने के अंत तक जारी हो सकता है UP Police Exam Result

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट (UP Police Exam Result) का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, अक्टूबर (October) महीने की आखिरी तारीख यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने सिपाही भर्ती का परीक्षा (Constable Recruitment Exam) का रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि अक्टूबर के अंत तक सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करें और रिक्त पड़े पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएं। परीक्षाओं की शुचिता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने पुलिस कार्मिकों को ‘ई-पेंशन’ से जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही समय पर पदोन्नति मिले।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) बीते शुक्रवार (Friday) को अपर पुलिस महानिदेशक (Additional Director General of Police) स्तर के सभी अधिकारियों के साथ विशेष बैठक की। उसी दौरान उन्होंने बीते दिनों हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (Constable Recruitment Exam) का रिजल्ट जारी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने वीमेन पॉवर लाइन-1090 (Women Power Line-1090) को और उपयोगी बनाने का प्रयास हो एवं इसके बारे में जागरूकता बढ़ाएं। 

ये भी पढ़ेंः CM Yogi ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं: बोले- हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इस्टीमेट मंगाइए, इलाज का खर्च सरकार देगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि हर जिले का लक्ष्य तय करें, समय दोषियों को दंड मिलना सुनिश्चित कराएं। विशेष परिस्थितियों में हमारी PRV-112 ने बेहतरीन परिणाम दिए हैं। आज औसत रिस्पॉन्स टाइम घटकर 7.5 मिनट तक आ गया है। कुछ जिलों में तो 3-5 मिनट में रिस्पॉन्स मिल रहा है। तकनीक की सहायता से इसे और कम किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों के प्रकरण में आश्रित की आयु को ध्यान में रखते हुए नियमों में बदलाव पर विचार किया जाना चाहिए। फिजिकल परीक्षण (Physical Examination) के नियम व्यावहारिक होने चाहिए। मृतक आश्रितों के प्रकरण का तय समय-सीमा के भीतर निस्तारित होना सुनिश्चित करें। साइबर क्राइम (Cyber Crime) रोकने के लिए हर स्तर पर सतर्क रहना होगा।

ये भी पढ़ेंः UP News: नवरात्रि के पहले दिन महिलाओं को CM Yogi का तोहफा, Pink Toilet के साथ कैफे भी दिए गिफ्ट

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के संबंध में जागरुकता बढ़ाने की आवश्यकता है। शिक्षक (Teachers), उद्यमियों (Entrepreneurs), व्यापारियों (businessmen), चिकित्सकों (Physicians) सहित अलग-अलग वर्गों के साथ समय-समय पर गोष्ठियां की जाएं। सभी पुलिस कार्मिकों को ‘ई-पेंशन’ से जोड़ने के साथ ही समय पर पदोन्नति मिले, उनकी चरित्र पंजिका पर सही विवरण अंकित हो, उनकी योग्यता और प्रतिभा के अनुरूप पदस्थापना मिले व सेवानिवृत्ति के समय देयकों का भुगतान समय से हो।