UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को उनके सफल तीन दिवसीय अमेरिका (America) दौरे के लिए बधाई दी। उन्होंने अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की कूटनीति की सराहना करते हुए कहा कि इस दौरे ने वैश्विक मंच पर भारत की छवि को और भी सशक्त, सकारात्मक और परिवर्तनकारी बनाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अमेरिका के तीन दिवसीय अत्यंत सफल दौरे के बाद भारत लौटे हैं। उनका यह अमेरिका दौरा सफल रहा और वैश्विक पटल पर ‘ब्रांड भारत’ को और विश्वसनीय बनाने वाला साबित हुआ है।
सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि क्वाड लीडर्स समिट (Quad Leaders Summit) में आयोजित ‘कैंसर मूनशॉट’ (Cancer Moonshot) कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने इंडो-पैसिफिक (Indo-Pacific) क्षेत्र में सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए 7.5 मिलियन डॉलर की सहायता और 40 मिलियन वैक्सीन खुराक देने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का यह कदम भारतीय ऋषि परंपरा ‘सर्वे संतु निरामया:’ के भाव को ही प्रदर्शित करता है। इस दौरान सिलिकॉन डिप्लोमेसी (Silicon Diplomacy) का भी अद्भुत उदाहरण देखने को मिला है। एक ऐतिहासिक सहयोग के तहत अमेरिकी सेना (US Army) और भारत ने मिलकर शक्ति सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र शुरू किया है। क्वाड समूह के भीतर अपनी तरह की यह पहली साझेदारी भी है।
ये भी पढ़ेंः UP News: यूपी में होटल, ढाबा और रेस्तरां चलाना है तो इन बातों का रखिए ध्यान, वरना होगी सख्त कार्रवाई
उन्होंने कहा कि पहले की भांति इस अमेरिकी यात्रा में भी प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) के प्रयासों से दुर्लभ भारतीय कलाकृतियां वापस आई हैं। इनमें एक मूर्ति चार हजार साल पुरानी है। अब तक अमेरिका से 578 कलाकृतियां भारत (Bharat) लाई जा चुकी हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज अमृतकाल में पूरा भारत सांस्कृतिक नवजागरण का साक्षी बन रहा है।
सीएम योगी (CM Yogi) ने अमेरिका दौरे के दौरान भारत और अमेरिका के बीच सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को बढ़ाने के लिए हुए विशेष समझौते का जिक्र करते हुए कहा कि यह समझौता प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य के एमएसएमई सेक्टर को इससे बड़ा बूस्ट मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः UP News: 70+ वरिष्ठ नागरियों को तेजी से उपलब्ध करवाएं आयुष्मान कार्ड, CM Yogi का सख्त निर्देश!
सीएम योगी ने पीएम मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए कहा कि आज युद्धग्रस्त राष्ट्रों के नेता भी यदि किसी समाधानकारी हस्तक्षेप पर भरोसा करते हैं तो वह प्रधानमंत्री मोदी हैं। बीते एक दशक में विश्व पटल पर उभरे इस ग्लोबल लीडर भारत के शिल्पी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं।