UP News: Make Ayushman card available to 70+ senior citizens quickly, strict instructions from CM Yogi!

UP News: 70+ वरिष्ठ नागरियों को तेजी से उपलब्ध करवाएं आयुष्मान कार्ड, CM Yogi का सख्त निर्देश! 

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

UP News: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा हाल ही में 70 साल और उससे ज्यादा उम्र वाले वरिष्ठ नागरियों को आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) के तहत पांच लाख रुपए तक हेत्थ कवर (Health Cover) देने के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) एक्टिव हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने राज्य में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत जरूरी प्रक्रिया पूरी करें, ताकि पात्र लोगों को इसका फायदा मिल सके।

ये भी पढ़ेंः UP के इस शहर में METRO से खौफ में लोग..घर छोड़कर होटल का ले रहे सहारा

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की मंशा के अनुरूप 70 साल से ज्यादा आयु वर्ग के प्रदेशवासियों को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) का लाभ देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दिशा में सभी जरूरी कार्य व प्रक्रियाओं को शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके।

बता दें कि 11 सितंबर (11 September) को केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने 70 साल और उससे ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya) के तहत पांच लाख रुपए तक हेल्थ कवर देने की घोषणा की थी। इस योजना के तहत छह करोड़ वरिष्ठ नागरिकों सहित लगभग 4.5 करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा।