UP News: वर्कलोड की वजह से हाल ही में अर्न्स्ट एंड यंग (Ernst & Young) में 26 वर्षीय एक लड़की की मौत हो गई। इसके कुछ ही दिन बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से ऐसी ही एक खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि वर्कलोड वजह से एक लड़की की मौत हो गई है। पूरा मामला लखनऊ के गोमतीनगर के विभूति खंड में स्थित HDFC Bank का बताया जा रहा है।
मृतका की पहचान 45 वर्षीय सदफ फातिमा (Sadaf Fatima) के रूप में हुई है। मृतका HDFC बैंक में एडिशनल डिप्टी वायस प्रेसिडेंट (Additional Deputy Vice President) के पद पर काम कर रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सदफ फातिमा (Sadaf Fatima) की कुर्सी से गिर कर मौत हो गई। उसे फौरन पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टर ने उस मृतक घोषित कर दिया। फिलहाल, लड़की के शव को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ेः Greater Noida West: मेट्रो को लेकर बड़ी ख़ुशख़बरी पढ़ लीजिए
वहीं, इस मामले पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष का कहना है कि काम दबाव और तनाव हर जगह वैसा ही है, चाहे वह सरकारी नौकरी हो या प्राइवेट नौकरी, लेकिन लोग मजबूरी में काम कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने X पर लिखा- कर्मचारियों की हालत बंधुआ मजदूरों से ज्यादा खराब हो गई है, क्योंकि उन्हें बोलने तक की आजादी नहीं है। सरकार परेशानियों को सुलझाने के लिए है, ना कि गैरजिम्मेदाराना सुझाव देने के लिए।
दरअसल, सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के उस बयान को लेकर बयानबाजी कर रहे थे, जिसमें उन्होंने सुझवा दिया था कि नौजवानों को तनाव को मैनेज करने की शिक्षा की जरूरत है। अखिलेश (Akhilesh) ने लिखा कि कामकाजी परिस्थितियों में सुधार करने के बजाए, देश के युवाओं को दबाव सहने की शक्ति विकसित करने का उपदेश देने वाली भाजपा की मंत्री, इस दुख के माहौल में युवाओं को और अधिक परेशान कर रही हैं। उनसे गुजारिश है कि अगर उनकी सरकार कोई सांत्वना नहीं दे सकती, कोई सुधार नहीं ला सकती, तो ऐसा ना करें, लेकिन इस घटना के मामले में अपनी बेरहम और असंवेदनशील सलाह से जनता का गुस्सा भी न बढ़ाएं।
ये भी पढ़ेंः Delhi AIIMS में इलाज के लिये जाने वाले..ये खबर जरूर पढ़ें
बता दें कि हाल ही में पुणे (Pune) में 26 वर्षीय एक महिला चार्टर्ड अकाउंटेंट की मौत हो गई थी। उसने इसी साल मार्च महीने में ही अर्न्स्ट एंड यंग (Ernst & Young) कंपनी ज्वाइन की थी और जुलाई में मौत हो गई थी। उसके परिजनों ने दावा किया है कि वर्क प्रेशर की वजह से उसकी मौत हो गई। केंद्रीय मंत्री की ओर से कंपनी से इस मामले में जानकारी मांगी गई है।