UP News: देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Former President Ramnath Kovind) आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के जन्मदिन के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सहित देश के कई राजनीतिक दल उन्हें बधाई दे रहे है। सीएम योगी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पूर्व राष्ट्रपति को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्रीराम (Ram) से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है।
ये भी पढ़ेंः Haryana Elections 2024: ‘राम’ और ‘रोम’ की संस्कृति में यही है अंतर…CM Yogi ने भिवानी में बताया…जानिए क्या?
बता दें, उत्तर प्रदेश के कानुपर देहात (Kanpur Dehat) में 1 अक्टूबर, 1945 (1 October 1945) को जन्में रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) आज अपना 79वां जन्म दिन मना रहे है। पूर्व राष्ट्रपति सुप्रीम कोर्ट (Suprem Court) के वकील से लेकर राज्यपाल (Governer) और फिर देश के सर्वोच्च पद (President) पहुंचने का उनका सफर और बड़ा ही रोचक और प्रेरणादायक रहा है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से पहली बार राष्ट्रपति बनने का श्रेय भी रामनाथ कोविंद को ही जाता है।