UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने शारदीय नवरात्रि (Shardiya Navratri) के पहले दिन महिलाओं का बड़ी सौगात दी है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गोरखपुर (Gorakhpur) के सिविल लाइंस स्थित पार्क रोड पर पिंक बस टॉयलेट (Pink Bus Toilet) का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने पिंक बस टॉयलेट के पिछले हिस्से में बने कैफे (Cafe) का भी उद्घाटन किया। इस कैफे का संचालन करने वाली महिलाओं से बातचीत की और उनका उत्साह भी बढ़ाया। गोरखपुर नगर निगम (Nagar Nigam Gorakhpur) की तरफ से सिविल लाइंस (Civil Lines) क्षेत्र में इस पिंक बस टॉयलेट की शुरुआत होने के साथ इसकी संख्या दो हो गई है।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) के तहत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहनों, सीवेज सफाई की अत्याधुनिक मशीनों, बैंडीकोट रोबोट और विदेश से मंगवाई गई डी-वॉटरिंग फीकल स्लज सेफ्टी मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने नवरात्र दुर्गात्सव (Navratri Durgatsav) के उपलक्ष्य में स्वच्छ पंडाल पोस्टर को विमोचन भी किया।
ये भी पढ़ेंः UP News: कुंभनगरी प्रयागराज में बनेगा Digital Kumbh Museum, जानिए कितने करोड़ रुपए होंगे खर्च…
बता दें कि इससे पहले एक पिंक टॉयलेट रामगढ़ताल (Ramgarh Tal) रोड पर बुद्धा गेट के आगे पहले से ही क्रियाशील है। पिंक बस टॉयलेट को कबाड़ घोषित रोडवेज (Roadway) की बसों को मोडिफाइड करके बनाया गया है। इसमें इंडियन और वेस्टर्न टॉयलेट, वॉश बेसिन, आदि की सुविधा है। इसमें प्रसाधन संबंधी सुविधाओं के साथ कैफे की भी सुविधा दी गई है। पिंक बस टॉयलेट में बिजली संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर सिस्टम भी इंस्टाल किया गया है। वाहन के पिछले हिस्से में कैफे बनाया गया है। कैफे के संचालन से जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से भी जोड़ा गया है। कैफे में खानपान के कई तरह सामान मिलेंगे।
ये भी पढ़ेंः Haryana Elections 2024: अशोक तंवर की घर वापसी, BJP छोड़कर फिर से कांग्रेस किया ज्वाइन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के हाथों सफाई वाहनों हरी झंडी दिखाए जाने के साथ ही महानगर की सफाई व्यवस्था अब और भी सुदृढ़ हो जाएगी। सीएम योगी (CM Yogi) ने गुरुवार (Thursday) को नगर निगम के सफाई बेड़े के शामिल डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की 12 छोटी गाड़ियों, दो बड़ी गाड़ियों को रवाना किया। साथ ही उन्होंने करीब छह करोड़ रुपए की लागत वाली डी-वॉटरिंग फीकल स्लज सेफ्टी मशीन को भी हरी झंड़ी दिखाई। इसकी मदद से तंग गलियों में सेफ्टी टैंक की सफाई कर मशीन में ही डी-वॉटरिंग कर स्लज और सीवेज के जल को अलग कर देता है। उसके बाद जल को शोधित कर सीधे ही नदी या तालाब में डाला जा सकता है। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने करीब 50 लाख रुपए की लागत वाले बैंडीकोट रोबोट का भी लोकार्पण किया। मेनहोल दूर से संचालित रोबोट से सफाई मजदूरों को खतरनाक और तंग सीवर पाइपों में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।