UP News: शिक्षक दिवस के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों को बड़ी सौगात दी है। लखनऊ में शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि अब प्रदेश के सभी शिक्षक कैशलेस इलाज सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस सुविधा का दायरा केवल प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि महाविद्यालयों के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और यहां तक कि रसोइए भी इसके दायरे में आएंगे। इस फैसले से करीब नौ लाख परिवार सीधे लाभान्वित होंगे।
ये भी पढ़ें: Expressway: 40 मिनट में लखनऊ से कानपुर, यकीन ना हो तो ख़बर पढ़िए

सीएम योगी ने कहा कि अब किसी भी बीमारी या आपातकालीन स्थिति में शिक्षकों और उनके परिजनों को आर्थिक संकट नहीं झेलना पड़ेगा। उन्होंने इस कदम को शिक्षकों के योगदान के प्रति सरकार की कृतज्ञता का प्रतीक बताया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी करें और एक तय समय सीमा के भीतर यह सुविधा शिक्षकों तक पहुंचाई जाए।
ये भी पढ़ें: Gorakhpur: योगी सरकार में देश के दिग्गज निवेशकों को भाया गोरखपुर

मानदेय बढ़ाने का वादाकार्यक्रम में सीएम योगी ने यह भी ऐलान किया कि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय को बढ़ाने के लिए उच्चस्तरीय समिति गठित की गई है। समिति की रिपोर्ट जल्द आने वाली है और उसके आधार पर सरकार सकारात्मक निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि यह वर्ग भी शिक्षा अभियान को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, इसलिए उनके हितों की अनदेखी नहीं की जा सकती।

