UP

UP News: प्रतापपुर देवरिया में 6 दिवसीय स्थापत्य-वास्तु कथा आरम्भ

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

UP News: प्रतापपुर, (देवरिया) बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड, चीनी मिल में स्थित बजाज देवालय में छ: दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ हुआ।

ये भी पढ़ें: UP News: अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर होगा औरैया का मेडिकल कॉलेज: CM Yogi

यज्ञ से पूर्व माताओ- बहनों एवं पुरूषों ने हर्षोल्लास व उत्साह के साथ विधिवत पूजन के पश्चात बृहद कलश यात्रा का आयोजन किया। अपने आरंभिक उद्बोधन में वास्तु शास्त्र के आचार्य सुशील बलूनी ने सभी सुधीजनो, श्री शिशिर बजाज जी तथा बजाज परिवार का इस आयोजन को करवाने के लिए धन्यवाद ब्यक्त किया।आज 23 मई से प्रतिदिन शायं 4:30 बजे से 7:00 तक कथा चलेगी ऊसके उपरांत आरती तथा प्रशाद वितरण का कार्य क्रम रहेगा। छः दिवसीय कथा का सीधा प्रसारण भी प्रतिदिन यू ट्यूब चैनल sushilbaluniclasses पर होगा।आचार्य बलूनी जी ने वेदांग के प्रथम सूत्र “अथातो ब्रह्म जिज्ञासा” को उद्धृत करते हुए बताया कि ब्रह्म को जानना जीवात्मा की प्रथम जिज्ञासा अथवा कर्तव्य है आगे आचार्य जी ने बताया कि प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन को जीने की कला ही वास्तु शास्त्र है। आज की कथा में वास्तु शास्त्र के आध्यात्मिक व प्रयोगात्मक पक्षो पर विशेष चर्चा हुई। आज प्रातः काल कलश यात्रा के बाद अपने उद्बोधन में आचार्य बलूनी जी ने आगामी छे दिवसों में की जाने वाली कथा चर्चाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही महाभारत युद्ध में द्रौपदी जी के पाँच पुत्रों के मरण पर प्रकाश डालते हुए बताया, युद्ध अंतिम विकल्प होना चाहिए और एक सीमित उद्देश्य के लिए होना चाहिए और जब उद्देश्य की प्राप्ति हो जाये तो सम्मानजनक समझौता करके युद्ध से बाहर निकल आना चाहिए।

ये भी पढ़ें: Lucknow: योगी सरकार की अनोखी हरित पहल, अमर शहीदों के सम्मान में विकसित किये जा रहे हैं शौर्य वन

कथा के प्रथम दिन आचार्य बलूनी जी ने भगवान् शिव तथा अंधक के बीच हुए युद्ध से वास्तु देव की उत्पत्ति संबंधित कथा विस्तार पूर्वक सुनाई तथा कलियुग में वास्तु के महत्व पर प्रकाश डाला। कथा के बीच में कॉलोनी के बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की तथा कथा में पूरे मनोभाव से भाग लिया। इस मौके पर चीनी मिल के यूनिट XxxxxxxxxxxxxxxcxxxxxccxxX सहित काफी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी महिलाएं एवं बच्चों सहित क्षेत्र के तमाम लोग व किसान भाई सम्मिलित हुए।