big python in lakhimpur kheri

UP Lakhimpur Kheri: गन्ने के खेत में छिपे ‘शैतान’ का वीडियो!

उत्तरप्रदेश दिल्ली दिल्ली NCR लखीमपुरी खीरी
Spread the love

सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी

ख़बर यूपी के लखीमपुर खीरी(Lakhimpur Kheri) से है जहां गन्ने के खेत में एक विशालकाय जानवर को देखते ही लोगों के होश फाख्ता हो गए। ये विशालकाय जानवर एक अजगर था जो कुंडली मारकर सिंगाही थाना क्षेत्र के गाँव नौरंगाबाद के एक गन्ने के खेत में छिपा था।

ये भी पढ़िए: UP News: पिंजरे में कैद लखीमपुर खीरी का आदमखोर!

अचानक खेत में अजगर को देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अजगर को देख ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई।वन विभाग को सूचना मिलते हैं तत्काल वन विभाग की टीम अजगर को रेस्क्यू करने पहुंची ।कड़ी मशक्कत के बाद बथुआ बीट के वन कर्मियों ने अजगर को पकड़कर नींबुआ झील में छोड़ दिया तब जाकर गांव वालों ने राहत की सांस ली।