UP: लखीमपुर खीरी का दिल थामकर देखने वाला वीडियो

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

सुरजीत सिंह चानी, लखीमपुर खीरी

यूपी का लखीमपुर खीरी इन दिनों सैलानियों की पहली पसंद बन चुका है। कभी शेर, कभी हाथी कभी बाघ..जंगल सफारी के दौरान इस तरह का नजारा वाकई दुधवा नेशनल पार्क घूमने आए लोगों को रोमांचित कर रहा है।

ये भी पढ़ें: यूपी के लखीमपुुर खीरी का ये वीडियो ज़रूर देखिए

ये वीडियो दुधवा नेशनल पार्क की रेंज किशनपुर का है जहां जंगल सफारी के दौरान सैलानियों को बीच सड़क पर बाघ नज़र आया। इस खूबसूरत नजारे को देखते ही इसे सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। आपको बता दें की 15 नवंबर से दुधवा शीतकालीन सत्र का शुभारंभ किया गया था शुरुआती तौर पर दो-तीन दिन सैलानियों को बाघ के दीदार नहीं हो सके थे लेकिन उसके बाद अब लगातार सैलानियों को बाघ के दीदार हो रहे हैं। समय-समय पर पार्क प्रशासन के कर्मियों द्वारा बाघ देखे जाने से संबंधित वीडियो-फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं दुधवा पहुंचने वाले अधिकतर सैलानियों को इस वर्ष बाघ निराश होकर जाने नहीं दे रहा है।