UP सरकार का 2024 का कैलेंडर लॉन्च..छुट्टियों की लिस्ट देखिए

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

UP Holiday Calendar List News: Uttar Pradesh की सरकार ने साल 2024 में पड़ने वाली सार्वजनिक छुट्टियों के कैलेंडर को जारी कर दिया है। कैलेंडर के मुताबिक, पूरे सालभर में कुल 56 सार्वजनिक छुट्टियां रहेंगी। वहीं,इसको लेकर चार दिसंबर को अब आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश में ये कहा गया है कि यदि कोई पर्व त्योहार, राष्ट्रीय पर्व या महापुरुषों की जन्मतिथि एक ही दिन पड़ जाती हैं तो ऐसी स्थिति में केवल एक ही दिन की छुट्टी होगी। साथ ही होली, मोहरम्म, ईद उल फितर, दीपावली, क्रिसमस डे, बकरीद, छठ पूजा, चौ चरण सिंह के जन्मदिन पर अवकाश घोषित किया गया जाएगा।

ऑफिशियल छुट्टियां को लेकर जारी कैलेंडर के अनुसार 25 जनवरी को मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन पर भी छुट्टी रहेगी। वहीं, 26 को गणतंत्र दिवस, 24 मार्च को होलिका दहन, 25 मार्च को होली, 8 मार्च को महाशिवरात्रि। इसी तरह 14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस के अवसर पर छुट्टी घोषित हुई है। 17 अप्रैल को राम नवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 17 जून को बकरीद , 17 जुलाई को मोहर्रम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी।

यह भी पढ़ें: पर्सनल लोन की EMI का गणित समझिए..कर्ज चुकाने में होगी आसानी

19 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा, 26 अगस्त को जन्माष्टमी, 16 सितंबर को ईद ए मिलाद , 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा, 3 नवंबर को भैया दूज और 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर छुट्टी रहेगी। इसी के साथ 1 जनवरी को नववर्ष दिवस , 15 जनवरी को मकर सक्रांति, 18 जनवरी को हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज का उर्स, 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जन्म दिवस, 14 फरवरी को बसंत पंचमी की छुट्टी रहेगी। इसी के साथ 24 फरवरी को संत रविदास जयंती, 26 फरवरी को शबे बारात, 26 मार्च को होली, 30 मार्च को ईस्टर सैटरडे, 1मार्च को ईस्टर मंडे का अवकाश रहेगा। 5 अप्रैल को जमात उल विदा रमजान का अंतिम शुक्रवार पर छुट्टी रहेगी।

इसके अलावा 9 अप्रैल को चेटी चंद, 12 अप्रैल को ईद उल फितर, 17 अप्रैल को चंद्र शेखर जयंती, 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती, 10 मई को परशुराम जयंती, 18 जून को बकरीद और 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती, 11 अक्टूबर को दशहरा, 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती, 30 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी का अवकाश घोषित किया गया है। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती के उपल्क्ष में अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें: Second Hand Car Tips: सेकंड हैंड कार खरीदने से पहले चेक कर लें ये कागज, बाद में होगी दिक्कत

7 नवंबर को छठ पूजा पर्व, 16 नवंबर को वीरांगना उदा देवी शहीद दिवस, 23 सितंबर चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस और 24 दिसंबर दिवस को क्रिसमस ईद की छुट्टी रहेगी। 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती और 24 नवंबर को गुरु तेज बहादुर शहीद दिवस के उपलक्ष्य पर सार्वजनिक छुट्टी रहेगी। अब इन छुट्टियों को लेकर अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार ने आदेश भी जारी कर दिया है।

Read-Holidays- Holidays 2024-UP Holiday Calendar List News -Latest News- Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi