UP: स्टाम्प चोरी करने वालों को CM योगी का फरमान

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में लगातार जमीन की खरीद में हो रहे स्टांप चोरी की शिकायत अक्सर सामने आती रहती है। स्टांप चोरी (Stamp Theft) के मामले से बचने के लिए योगी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। जिसमें सबसे बड़ा फैसला है जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी यानी जीपीए (GPA) का। यदि आप जीपीए कराएंगे तब भी आपको रजिस्ट्री की तरह ही 7 फीसदी स्टांप शुल्क देना होगा। आपको बता दें की 100 रुपये के स्टांप पेपर पर करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी की पावर ऑफ अटॉर्नी कर उसे बेचने के खेल पर अब सरकार ने एक्शन ले लिया है। केवल रक्त संबंधों को ही पावर ऑफ अटॉर्नी पर प्रॉपर्टी बेचने का अधिकार दिया है। उसके अलावा अन्य लोगों के रजिस्ट्री के बराबर ही 7 फीसदी स्टांप शुल्क लगेगा।
ये भी पढ़ेंः मथुरा पहुंचे सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर किया दर्शन-पूजन

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Ayodhya: भव्य राम मंदिर निर्माण की नई तस्वीर देख लीजिए
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है। स्टांप एवं पंजीयन मंत्री रविंद्र जायसवाल ने जानकारी दी कि गांव से शहर तक जमीन सीधे खरीदने के बजाय डेवलपर उसकी पावर ऑफ अटॉर्नी कराकर बेचने का खेल कर रहे हैं। जिससे कि स्टांप एवं रजिस्ट्री विभाग को राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है।
भोले भाले किसान और शहर के गरीबों के पास इस खेल के चलते इनकम टैक्स (Income Tax) के नोटिस पहुंचते हैं। इस खेल को रोकने के लिए सरकार ने अब कड़ा रुख अपना लिया है। केवल रक्त संबंधों में ही जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी को रजिस्ट्री के बराबर माना जाएगा। मंत्री ने आगे जानकारी दी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2 लाख से ज्यादा पावर ऑफ अटॉर्नी की जांच में निकाल कर आया है कि यह सभी डेवलपर हैं। जिन्होंने किसानों को भुगतान किया लेकिन रजिस्ट्री अपने नाम करने के बजाय पावर ऑफ अटॉर्नी कराई फिर जमीन को टुकड़े-टुकड़े में तीन गुना दामों में बेच दिया और मुनाफा कमा लिया। अब इस खेल पर रोक लगा दी गई है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi