CM Yogi Adityaath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। यूपी पुलिस सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अत्याधुनिक उपकरण खरीदने की तैयारी में है। विभिन्न आतंकी समूहों (Terrorist Groups) सहित कई राष्ट्रविरोधी ताकतों की तरफ से संभावित खतरों को देखते हुए यूपी पुलिस हर स्तर पर सीएम योगी (CM Yogi) के सुरक्षा घेरे को लगातार मजबूत करता रहता है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी को जेड प्लस (Z Plus) श्रेणी और एनएसजी कमांडो का कवर अभी प्राप्त है। वहीं प्रदेश पुलिस के जांबाज जवानों का दस्ता भी उनकी सुरक्षा में हर समय तैनात रहता है।
ये भी पढे़ंः 10वीं-12वीं के छात्रों को सम्मानित करेंगे CM योगी..पढ़िए पूरी ख़बर
1.02 करोड़ रुपए उपकरण खरीदे जाएंगे
यूपी पुलिस विभाग की तरफ से सीएम योगी आदित्यनाथ के विभिन्न जिलों में दौरों के समय उनकी सुरक्षा के स्तर को और मजबूत बनाने की योजना बन रही है। इसमें ड्रोन, बॉडीवॉर्न कैमरा, ड्रेसकैम और नाइट विजन की अतिरिक्त खेप को भी सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में जोड़ा जाएगा। सीएम के साथ ही राज्यपाल की सुरक्षा को भी पुख्ता बनाया जाना है।
इस विषय में शासन की ओर से एडीजी हेडक्वार्टर (ADG Headquarters) को जारी पत्र में स्पष्ट बताया गया है कि राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिविशिष्ट और विशिष्ट महानुभावों के प्रदेश भ्रमण, रैलियों, धार्मिक स्थलों, कुंभ मेला सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 1 करोड़ 2 लाख 20 हजार रुपए के 91 उपकरणों को खरीदना है।
ये भी पढे़ंः PM मोदी से मिले राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
यूपी पुलिस खरीदेगी उपकरणों को
उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे की तरफ से तीन अत्याधुनिक ड्रोन कैमरों की खरीद की जानी है, जिसकी कुल कीमत 42 लाख रुपए है। साथ ही 50 बॉडीवॉर्न कैमरा की कुल कीमत 25 लाख है। वहीं 34 ड्रेसकैम की कीमत 6 लाख 80 हजार है, जबकि 4 नाइट विजन की कीमत लगभग 28 लाख 40 हजार रुपए के आस पास है। ये सभी कीमतें या तो पूर्व खरीद के आधार पर अथवा जैम पोर्टल के आधार पर तय की गई हैं।
गृह विभाग की तरफ से पुलिस महकमे के तकनीकि दक्ष अधिकारियों को सभी उपकरणों की गुणवत्ता जांचने की जिम्मेदारी सौंपी दी गई है। ये उपकरण, जिलों में दौरे के वक्त सीएम और राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात कर्मियों और फ्लीट के वाहनों से अटैच की जाएंगी।