सपा का 30 साल पुराना किला ढाहने की तैयारी
UP ByElection 2024: उत्तर प्रदेश का सियासी पारी इन दिनों हाई है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 10 सीटों पर उपचुनाव (UP ByElection 2024) होना है, जो किसी युद्ध से कम नहीं हैं। लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद बीजेपी और विपक्ष दोनों ही इस चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में लगे हैं। इसके कारण यूपी के कानपुर शहर की एक सीट भी इस युद्ध का हिस्सा है, जिसपर काफी समय से सपा जीत हासिल कर रही है लेकिन इस सीट पर भी उपचुनाव होना है, जिसे लेकर बीजेपी बेहद संजीदा है।
ये भी पढ़ेंः विकास कार्यों के लिए नहीं ज़मींदोज़ होगा किसी का घर: CM Yogi
बीजेपी (BJP) अब इस मौका का लाभ लेना चाहती है। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कानपुर (Kanpur) की इस सीट को लेकर विकास कार्यों की सौगात दी थी। सौगात भले ही जनता के लिए हो लेकिन जनता को वोट बैंक में बदलने के लिए इसे प्रयास माना जा रहा है। तभी सीसामऊ सीट (Sisamau seat) के विकास पर खास नजरें इनायत है। जिसे अब अधिकारी विकास का अमला पहना रहे हैं। कानुपर की इस सीट पर 3.91 करोड़ रुपए के विकास से जनता को लाभान्वित किया जाएगा। 10 विकास कार्यों को नगर निगम ने उपचुनाव से पहले मंजूरी दे दी है। शहर के इस विधानसभा क्षेत्र में सड़क, नाली और फुटपाथ को कार्य किया जाना है जिसमें विधान सभा में दस सड़कों की भी बनाया जायेगा।
ये भी पढे़ंः CM Nayab Saini का बड़ा ऐलान..Haryana में नहीं बदले जाएंगे उम्मीदवार
सीएम योगी ने दी 38 करोड़ की सौगात
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही कानपुर की सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के जीआईसी ग्राउंड पर सीएम योगी ने शहर को 745 करोड़ की सौगात दी थी। उसमें से 38 करोड़ के विकास कार्यों सीसामऊ सीट को भी दिए थे। जिसे उपचुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा था। जनता को अपने हक में करने के लिए इस विधानसभा में मतदाता बनाने की कोशिश की जा रही है। अब नगर निगम ने सीएम की सौगात के अलावा 3.91 करोड़ के दस विकास कार्यों के लिए स्वीकृत कर दिया है। जिसे सरकार के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेज दिया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
विधान सभा की दस सड़कों का निर्माण कराया जाएगा, जिससे सीसामऊ विधानसभा की जनता को फायदा होगा। लेकिन इस सीट से सपा के विधायक इरफान सोलंकी हमेशा जीतते आए हैं और बीजेपी ने यहां अपना खाता खोलने की कोशिश तेज कर दी है। इरफान कानूनी पचड़े में फंसकर जेल में हैं, जिसके बाद इस सीट पर चुनाव होना है। समाजवादी पार्टी के लिए एक गढ़ में अपना कब्जा बचाना एक बड़ी चुनौती है। मुख्यमंत्री योगी का कानपुर दौरा वो भी सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम करोड़ों की सौगात के बीच इस विधानसभा में जनसभा कर खास सौगात देना और बरसों से बंद पड़ी लाल इमली मिल को भी पुनः शुरू कराने का दावा जीत की राह में सियासी कदम भी साबित हो रहा है।
उपचुनाव से पहले बन जाएंगी ये सड़कें
रायपुरवा से आचार्यनगर तक
गोविंद नगर से नजीराबाद मोड़ तक
मैक रॉबर्ट गंज से कई रास्तों पर सड़क निर्माण
चंद्रिका देवी चौराहे से जीटी रोड तक
की चौराहे से त्रिमूर्ति मंदिर तक
हीराजगंज में गलियों का निर्माण
परेड चौराहे पर कल्याण बेकरी क्षेत्र
जल्द शुरू होगा काम
बता दें कि ये वही क्षेत्र हैं जो इसी विधानसभा का हिस्सा हैं। जिसमें पहले चरण में 7 करोड़ रुपए के टेंडर होने हैं। जिसका काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। वहीं नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि सभी विकास कार्य समय से शुरू कराए जायेंगे और गुणवत्ता के साथ टेंडर प्रक्रिया होने के बाद काम होने लगेगा। टेंडर के लिए भी काम शुरू हो रहा है। सभी काम का खाका तैयार हो चुका है और जल्द ही जनता को उनकी सौगात मिलेगी। आपको बता दें कि बीते करीब 30 सालों से यह सीट सपा के कब्जे में रही है।