UP By-election: Murder in Maharashtra...Impact in UP by-election?

UP By-election: महाराष्ट्र में मर्डर…यूपी उपचुनाव में असर?

उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

UP By-election: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव (By-election) को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक शुरू हो चुकी है। इसी बीच महाराष्ट्र में ‘बाबा सिद्दीकी’ (Baba Siddique) हत्याकांड ने यूपी की सियासत को गरमा दिया है। दरअसल, महाराष्ट्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के गठबंधन की सरकार है। इसलिए यूपी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस (Congress) इसे मुद्दा बना सकती है, क्योंकि यूपी की करीब 19 फीसदी आबादी मुस्लिम की है और बाबा सिद्दीकी मुस्लिस समुदाय से ताल्लुक रखते थे।

रविवार (Sunday) की रात उनकी गोलीमार कर हत्या कर दी गई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP-अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्याकांड ने महाराष्ट्र से लेकर यूपी तक की सियासत को हवा दे दी है। लिहाजा, यूपी की क्षेत्रीय पार्टी सहित कांग्रेस इस मुद्दे को उपचुनाव में भुना सकती है। जिसका नुकसान यूपी की सत्ता रूढ़ पार्टी भाजपा (BJP) को उठाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ेंः UP By-election: मिल्कीपुर नहीं, बल्कि ये सीट Yogi Adityanath के लिए सबसे बड़ी चुनौती!

दरअसल, यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव (By-election) होना है। इनमें 5 सीटें ऐसी हैं। जिस पर भाजपा कमजोर होती हुई दिखाई दे रही है। जिसमें सबसे पहला नाम करहल सीट का है, जोकि सपा की परंपरागत सीट और इस सीट पर 1.25 लाख से ज्यादा यादव वोटर हैं। इसके साथ ही कुंदरकी सीट पर 60 फीसदी और सीसामऊ सीट पर 45 फीसदी से ज्यादा मुस्लिम वोटर हैं। 

वहीं, अयोध्या Ayodhya (पूर्व फैजाबाद) की मिल्कीपुर (Milkipur) सीट पर दलित और यादव करीब 2 लाख हैं। जबकि फूलपुर (Phoolpur) सीट पर करीब 1.5 लाख दलित और यादव हैं। ऐसे में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के लिए उपचुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।

PDA पर अखिलेश को भरोसा 

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए यूपी उपचुनाव (UP By-election) के लिए अपने 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए है। इनमें से 2 अल्पसंख्यक, 3 पिछड़ा और 1 दलित उम्मीदवार है। जिसमें PDA की झलक साफ साफ दिखाई दे रही है।   

ये भी पढ़ेंः Dussehra: CM yogi के नेतृत्व में गोरखनाथ मंदिर से निकली पारंपरिक विजयादशमी शोभायात्रा

बता दें कि यूपी में कुल 10 सीटों पर उपचुनाव होना है। जिसमें भाजपा 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसके लिए हर सीट से तीन 3 नामों पर चर्चा है और मीरापुर (Mirpur) सीट पर भाजपा की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल (RLD) कैंडिडेट उतार सकती है। वहीं, भाजपा की दूसरी सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी कटेहरी (Katehri) और मंझवा (Manjhwa) सीट चाहती है।