Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) के लोगों का सालों का सपना साकार होने जा रहा है। खबर ये कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के तीसरे फुट ओवर ब्रिज का कार्य सुपरटेक इकोविलेज-1 के पास अगले हफ्ते से शुरू होगा। तीसरा फुट ओवर ब्रिज सुपरटेक इकोविलेज-1 और सेंट जॉन स्कूल को जोड़ते हुए बनाया जाना है। इस फुट ओवर ब्रिज के बन जाने से सुपरटेक इकोविलेज-1 के साथ ही अरिहंत आर्डेन, हवेलिया वेलेंशिया, निराला ग्रीनशायर और सेक्टर-2 के निवासियों को फायदा मिलेगा। खासकर उन पेरेंट्स को जो सुपरटेक इकोविलेज-1 समेत आस-पास की सोसायटी में रहते हैं और उनके बच्चे सेंट जॉन्स स्कूल में पढ़ते हैं। क्योंकि उन्हें बच्चों को बीच ट्रैफिक के बीच से छोड़ना पड़ता है और इससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है।
सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा और अरिहंत आर्डेन सोसाइटी के एओए अध्यक्ष लोकेश त्यागी ने बताया कि आज प्राधिकरण की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग से मिलकर फुट ओवर ब्रिज के बारे में पूछा। एसीईओ ने बताया कि सुपरटेक इकोविलेज-1 के पास फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए सभी प्रकार की अनुमति हो गई है। अगले हफ्ते से काम शुरू हो जाएगा।
अरिहंत आर्डेन सोसाइटी के एओए अध्यक्ष लोकेश त्यागी ने बताया कि फुट ओवर ब्रिज का काम शुरू होने की खबर से काफी ख़ुशी हुई है। यहाँ के कई सोसाइटी निवासी काफी लम्बे समय से फुट ओवर ब्रिज की मांग कर रहे थे। और सबसे बड़ी बात है कि सभी सोसाइटी वासियों ने फुट ओवर ब्रिज के लिए सबसे उचित जगह सुपरटेक इकोविलेज-1 और सेंट जॉन स्कूल के मध्य को ही बताया। लोकेश ने बताया कि अरिहंत आर्डेन से काफी बच्चे सेंट जॉन स्कूल में जाते हैं और पास होने की वजह से पैदल ही जाते हैं। उन सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को स्कूल आने जाने में ट्रैफिक से भरे सड़क को पार करना अब काफी आसान हो जाएगा।
सुपरटेक इकोविलेज-1 के निवासियों का मानना है कि सुपरटेक इकोविलेज-1 से काफी संख्या में बच्चे सेंट जॉन स्कूल में पैदल आना जाना करते हैं। इसके अलावा भारी संख्या में लोग ऑफिस आने जाने के लिए शेयरिंग ऑटो पर निर्भर हैं जिसके लिए मेन रोड से ऑटो पकड़ना और उतरना पड़ता है। बच्चो और बड़ों को रोजाना भारी ट्रैफिक के जान जोखिम में डालकर सड़क पार करना पड़ता है। फुट ओवर ब्रिज का काम शुरू होने की खबर से बड़ी ख़ुशी हुई। सुपरटेक इकोविलेज-1 और आसपास के हजारो निवासियों और बच्चो को फायदा होगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने निवासियों की मांग पर शहर में आठ जगह फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए निविदा बुलाई थी। ग्रेनो वेस्ट में तीन और ग्रेनो ईस्ट में पांच फुट ओवर ब्रिज बनाये जाने हैं। पहला फुट ओवर ब्रिज ग्रेनो वेस्ट के एकमूर्ति गोलचक्कर पर बन कर जनता को समर्पित हो चुका है। दूसरा फुट ओवर ब्रिज यथार्थ अस्पताल के पास बन कर तैयार खड़ा है। तीसरे फुट ओवर ब्रिज के लिए निवासियों को लम्बा इंतजार करना पड़ गया। अब ग्रेनो वेस्ट के तीसरे फुट ओवर ब्रिज का कार्य शुरू होने से निवासियों को काफी राहत मिलेगी।