उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ujjain News: उज्जैन के बाबा महाकाल के दरबार में अब सभी भक्तों के साथ एक ही तरह का व्यवहार किया जाएगा। यह कहा भी जाता है कि भगवान के दरबार में सब एक समान ही होते है। कोई छोटा- बड़ा या गरीब-अमीर नहीं होता है। अब बाबा की नगरी उज्जैन (Ujjain) में कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में अब आम और खास एक हो गये हैं। इनके दरबार मे आने वाला कोई वीआईपी नहीं रह गया है।
ये भी पढ़ेंः मथुरा पहुंचे सीएम योगी, श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर किया दर्शन-पूजन
ये भी पढ़ेंः Ayodhya: भव्य राम मंदिर निर्माण की नई तस्वीर देख लीजिए
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आचार संहिता लागू होते ही नेताओं का कोटा अब समाप्त कर दिया गया है। महाकाल मंदिर में राजनीतिक आधार पर होने वाली भस्म आरती की अनुमति सोमवार दोपहर से बंद कर दी गई है। मंदिर प्रबंध समिति ने बड़ा निर्णय लिया है जिसमें प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि नेताओं को 350 भक्तों के लिए भस्म आरती में प्रवेश की अनुमति सुविधा दी जाती है। अब राजनीतिक आधार पर दर्शन करने वालों का कोटा खत्म कर दिया गया है। इस कोटे में दर्शनार्थियों की संख्या को ऑनलाइन भस्म आरती में कन्वर्ट कर दिया है। इसकी वजह से ऑनलाइन श्रद्धालुओं की संख्या मे इजाफा हुआ है।
इससे जहां आम भक्तों को दर्शन करने में आसानी होगी, वहीं प्रोटोकाल के कारण महाकाल के दर्शन और पूजन में होने वाली दिक्कतें भी खत्म हो जाएंगी। हालांकि महाकाल मंदिर में प्रशासनिक प्रोटोकाल अभी लागू है। इसके साथ ही दिनभर में भी दर्शन करने आने वाले नेताओं के कोटे को भी समाप्त कर दिया गया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi