इंडिया टीवी, टाइम्स नाउ नवभारत, ज़ी हिंदुस्तान, GNT, न्यूज नेशन की TRP में उछाल
14-20 मई की TRP आ गई है। टीवी9 भारतवर्ष नंबर-1 पर बना हुआ है लेकिन चैनल की TRP 0.7% कम हुई है। फिलहाल टीवी9 की TRP 14.5% दर्ज की गई है।
इंडिया टीवी 12.3% टीआरपी के साथ दूसरे नंबर पर बना हुआ है। चैनल की टीआरपी में 0.1% का इजाफा हुआ है।
तीसरे नंबर पर आजतक है। आजतक की टीआरपी 11.8% है। हालांकि आजतक को 0.1% का नुकसान भी हुआ है।
चौथे नंबर पर काबिज न्यूज18 इंडिया 11.6 टीआरपी के साथ आजतक के बिल्कुल करीब पहुंच गया है जो आजतक के लिए खतरे की घंटी है।
5वें नंबर पर रिपब्लिक भारत है। चैनल की टीआरपी 10.0% है। चैनल की टीआरपी 0.2% कम हुई है।
इसके बाद Zee News-7.6, Times Now Navbharat-6.4, ABP News-5.5, Good News Today-5.1 UP 0.2, News Nation-5.1, Zee Hindustan-4.0, News 24-3.4, India News-1.7, DD News-0.9 है।
READ- Zee News, Tv9 Bharavarsh, Times-Now-Navbharat,Zee Hindustan, Republic Bharat, AajTak, IndiaTv, News Nation, News 24, Abp News, India News, GNT, Khabrimedia