कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
वरिष्ठ टीवी पत्रकार अतुल अग्रवाल के चैनल “हिन्दी ख़बर” में उनकी न्यूज़ एंकर चित्रा सिंह की वापसी हो गई है 4 दिन पहले ख़बर आई थी कि “हिन्दी ख़बर” की न्यूज़ एंकर चित्रा सिंह ने न्यूज़ 1 इंडिया चैनल ज्वाइन कर लिया है। मगर सिर्फ 4 ही दिनों में चित्रा सिंह को सारा माज़रा समझ में आ गया और उन्होने समझदारी दिखाते हुए “हिन्दी ख़बर” में वापसी करने को प्राथमिकता दी। चित्रा सिंह की “हिन्दी ख़बर” में ना सिर्फ वापसी हुई बल्कि उन्होने अगले ही दिन पहले की ही तरह से बुलेटिन और डिबेट शो एंकर करने भी आरम्भ कर दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः ABP न्यूज़ में बड़ा फेरबदल..इनपुट की जिम्मेदारियां बदली
इसके अलावा “हिन्दी ख़बर” से यहां-वहां गए कई और पत्रकारों तथा एंकरों के भी “हिन्दी ख़बर” के HR के संपर्क में होने की ख़बरें आ रही हैं। माना जा रहा है कि तरह तरह के प्रलोभनों और वायदों के खोखला साबित होने के बाद, विभिन्न पत्रकारों के द्वारा “हिन्दी ख़बर” में वापसी करने को ही प्राथमिकता मिल रही है। उधर, “हिन्दी ख़बर” मैनेजमेन्ट ने भी साफ कर दिया है कि उनके परिवार के लोग अगर दोबारा से ‘घर वापसी’ करते हैं तो उन्हे असरदार जॉब प्रोफाइल और पूरे सम्मान के साथ परिवार में शामिल किया जाएगा।
गौरतलब है कि “हिन्दी ख़बर” चैनल पिछले 8 सालों से बिना किसी विवाद तथा गड़बड़ियों के संचालित हो रहा है। “हिन्दी ख़बर” की छवि एक ऐसे मीडिया संस्थान की बन चुकी है जहां पर विभिन्न मीडिया कॉलेजों तथा अकादमियों से आए नए-नए पत्रकार पूरे मान-सम्मान के साथ, पत्रकारिता का हुनर सीखते हैं। आज देश के लगभग सभी छोटे बड़े राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय ख़बरिया चैनलों में “हिन्दी ख़बर” में कार्यरत रह कर, पेशे की बारीकियों को सीख चुके पत्रकार सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं।
बता दें कि “हिन्दी ख़बर” चैनल ने साल 2015 में HKMI (हिन्दी ख़बर मीडिया इंस्टीट्यूट) भी संचालित किया था, जहां पर बहुत कम फीस में स्टूडेन्ट्स को पत्रकारिता सिखाई जाती थी। मगर बाद में फुल-फ्लैजेड चैनल आने के बाद मैनेजमेन्ट ने उसे बन्द करने का फैसला कर लिया था। अब एक बार फिर से प्रबन्धन ने फैसला किया है कि हिन्दी ख़बर मीडिया इंस्टीट्यूट, HKMI को फिर से शुरू किया जाएगा ताकि टीवी मीडिया इन्डस्ट्री में अच्छे, असरदार पत्रकारों की कमी को पूरा किया जा सके।