हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की TRP आ गई है। इन सबके बीच बड़ी खबर ये कि देश के नंबर-1 चैनल टीवी9 भारतवर्ष का डाउनफॉल जारी है। टीवी9 की TRP 0.8% गिरी है। और ये लुढ़ककर 13.2% तक आ पहुंचा है।
दूसरे नंबर पर इंडिया टीवी है। जो टीवी9 के गर्दन तक आ पहुंचा है। इंडिया टीवी को TRP में इस हफ्ते 0.2 फीसदी की उछाल मिली है। और ये 12.6% तक आ पहुंचा है।
आजतक के लिए थोड़ी राहत की बात है। आजतक की टीआरपी में 0.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आजतक 11.8 TRP के साथ तीसरे नंबर पर है। लेकिन न्यूज18 खतरे की घंटी बजा रहा है।
चौथे नंबर पर न्यूज18 इंडिया है। न्यूज18 इंडिया की टीआरपी 11.7 फीसदी है और ये भी आजतक के बिल्कुल करीब आ पहुंचा है।
वहीं 5वें नंबर पर काबिज रिपब्लिक भारत की स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है। चैनल की टीआरपी लगातार गिर रही है। रिपब्लिक भारत की टीआरपी 9.6 है।
ज़ी न्यूज,-8.0, टाइम्स नाउ नवभारत-7.0, एबीपी न्यूज–5.6, न्यूज नेशन-5.3, गुड न्यूज टुडे-5.1, ज़ी हिंदुस्तान-3.9, न्यूज 24- 3.4, इंडिया न्यूज-1.8 और डीडी न्यूज- 0.9 शामिल है।
Zee News, Tv9 Bharavarsh, Times-Now-Navbharat, Zee Hindustan, Republic Bharat, AajTak, IndiaTv, News Nation, News 24, Abp News, India News, GNT, Khabrimedia