Jyoti Shinde,Editor
हर साल पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य पर्यावरण को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके. साथ ही लोगों को पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए भी प्रेरित किया जाता है. ताकि इससे आने वाली पीढ़ी को बेहतर कल दे सकें।
ये भी पढ़ें: Delhi-गुरुग्राम वाले सावधान.. द्वारका एक्सप्रेसवे बंद
आज इसी सिलसिले में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1 के स्थानीय निवासियों ने वृक्षारोपण किया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हुए। उद्देश्य सिर्फ एक..पर्यावरण को बचाना
विश्व पर्यावरण दिवस 2023 की थीम
पर्यावरण दिवस हर साल एक नए थीम के साथ मनाया जाता है. इस बार ‘विश्व पर्यावरण दिवस 2023’ की थीम ‘Solutions to Plastic Pollution’ है. यह थीम प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आधारित है.
कब हुई थी शुरुआत
सुखी और स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत 1972 में हुई थी. संयुक्त राष्ट्र संघ ने 5 जून 1972 को पहली बार पर्यावरण दिवस मनाया था. इसके बाद से हर साल दुनियाभर में पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.
प्रकृति पर खतरा बढ़ रहा
बता दें कि दुनिया में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. इसी बढ़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति पर खतरा बढ़ता जा रहा है. इसे रोकने के उद्देश्य से पर्यावरण दिवस मनाने की शुरुआत हुई, ताकि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाए और प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रेरित किया जा सके.
ये भी पढ़ें: रेजिडेंट्स की ‘ललकार’..महागुन मंत्रा में ‘आर-पार’!
‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर के लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाना है. लोगों को पर्यावरण प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, ग्रीन हाउस के प्रभाव, ग्लोबल वार्मिंग, ब्लैक होल इफेक्ट आदि ज्वलंत मुद्दों और इनसे होने वाली विभिन्न समस्याओं के प्रति जागरूक करना है. दुनियाभर में इस दिवस को मनाने का उद्धेश्य पर्यावरण की समस्याओं को मानवीय चेहरा देने के साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है।