Yamuna Expressway

Yamuna Expressway पर सफ़र महंगा..जानिए अब कितना चुकाना होगा Toll?

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Yamuna Expressway पर सफर करना हुआ महंगा, जानिए अब कितना लगेगा टोल

Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर सफर करने वाले लोगों को ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे। यमुना एक्सप्रेसवे पर बुधवार की रात से नई टोल दरें लागू हो गईं। साथ ही ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और आगरा (Agra) के बीच एक्सप्रेसवे पर सफर 12 प्रतिशत तक महंगा हो गया है।

ये भी पढ़ेंः Noida Airport से अच्छी ख़बर..फ्लाइट टिकट बुक करने की फाइनल तारीख़ जान लीजिए

Pic Social media

नया टोल दर (New Toll Rate) यमुना प्राधिकरण की तरफ से 82वीं बोर्ड बैठक का आदेश जारी होने के बाद यमुना एक्सप्रेसवे की संचालक कंपनी जेपी इंफ्राटेक ने नई टोल दरों को लागू कर दिया है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्राधिकरण की 82वीं बैठक में लिया गया फैसला

आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की 26 सितंबर को हुई 82वीं बोर्ड बैठक में यमुना एक्सप्रेस वे पर टोल दरों में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई थी। इसके तहत एक्सप्रेसवे पर 5 प्रतिशत से 12 प्रतिशत तक वृद्धि की है। यह वृद्धि एक अक्टूबर से करने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन कार्यालय से आदेश जारी न होने के कारण से इसे दो अक्टूबर की अर्द्ध रात्रि से लागू किया गया है।

ये भी पढे़ंः Delhi-NCR सावधान! ठंड को लेकर मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी

नई टोल दरों के लागू होने से एक्सप्रेस वे पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों को इसके हिसाब से ही टोल शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। यमुना एक्सप्रेसवे के जेवर टोल प्जाला प्रबंधक जेके शर्मा ने जानकारी दी कि यमुना प्राधिकरण से टोल दर वृद्धि का आदेश मिलने के बाद नई दरों को बुधवार अर्द्ध रात्रि से लागू कर दिया गया है।

नई टोल दर के हिसाब से हल्के वाहन के लिए 486.75 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहन (Commercial Vehicles) और मिनी यान के लिए 759 रुपये, बस व ट्रक के लिए 1542.75 रुपये, भारी निर्माण कार्य की मशीनों के लिए 2186.25 रुपये और विशाल आकार के वाहन के लिए 3027.75 रुपये टोल देने होगा। यह टोल ग्रेटर नोएडा से आगरा तक के बीच का होगा। अगर आप कार से ग्रेटर नोएडा से आगरा जाएंगे तो यमुना एक्सप्रेसवे पर 270 रुपये के बजाए 295 रुपये टोल टैक्स देना पड़ेगा