कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
अगर आप संडे की छुट्टी में हरिद्वार जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि शनिवार को हरिद्वार रूट पर 6 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जिससे लोग बेहाल हो गए। आज भी रविवार की छुट्टी होने की वजह से इस रूट पर लंबा जाम लगा है। हरिद्वार हरकी पौड़ी सहित गंगा घाटों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जाम की वजह से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। जाम की वजह से दिल्ली ,हरियाणा, पंजाब,राजस्थान ,यूपी से आने वाले वाहनों की सड़क लंबी कतार लग गई।
ये भी पढ़ें: Delhi-गुरुग्राम वाले सावधान.. द्वारका एक्सप्रेसवे बंद
गंगा आरती के दौरान भी जाम देखने को मिला.इस जाम की वजह से जो लोग हरिद्वार से देहरादून की तरफ जा रहे थे वो भी 4 घंटे से ज्यादा जाम में फंस गए।
ये भी पढ़ें: Noida-एक्सटेंशन अब ट्रैफिक फ्री होने वाला है!
हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे पर भी लंबा ट्रैफिक जाम
पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद ऋषिकेश तीर्थनगरी को जाम के झंझट से निजात नहीं मिल पा रही है। यात्रा सीजन में वीकेंड पर वाहनों का दबाव भारी पड़ रहा है। शनिवार को ऋषिकेश कई जगह वाहन जाम में फंसे नजर आए। ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर नेपाली फार्म से तपोवन तक पर्यटक वाहनों का दबाव बढ़ने से ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ा गई।
जाम में फंसे वाहन सरक सरककर आगे बढ़ते नजर आए। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने में पुलिस और होमगार्ड के जवानों को भी काफी पसीना बहाना पड़ रहा है। 22 मई से चारधाम यात्रा आरंभ होने के बाद से विभिन्न प्रांतों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही हर रोज हो रही है। शनिवार और रविवार को वीकेंड पर हरियाणा, एनसीआर, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों से पर्यटक भी सैर-सपाटे के लिए ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं।