दिल्ली के पास बेस्ट प्लेस..मस्ती के साथ सुकून भी

दिल्ली NCR
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में लोग बाहर घूमने का प्लान तैयार कर रहे हैं। जो लोग राजधानी दिल्ली-NCR में रहते हैं वो छुट्टियां मनाने के लिए आसपास की जगहों को भी Explore करते हैं। अगर आप भी वीकेंड पर भीड़-भाड़ से दूर अपने परिवार या करीबियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना के लिए कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे है तो ये ख़बर आपके काम की है।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा का एक प्लॉट 110 करोड़ का…

PIC-सोशल मीडिया

क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के आसपास भी कई ऐसी जगह हैं जो आपका दिल जीतकर मन को लुभा सकती हैं. यहां आप कम बजट में भी घूम सकते हैं और अपनी यादों में इन जगहों को शामिल कर सकते है. जहां जाने के बाद आपको सुकून का एहसास होगा. 

ये भी पढ़ें: नोएडा-दिल्ली वाले खुश हो जाओ..आपकी गाड़ी को लेकर अच्छी ख़बर

आइए दिल्ली के आसपास घूमने की बेहतरीन जगहों के बारे में जानते हैं.

PIC-सोशल मीडिया

चोखी ढाणी: यदि आप कभी राजस्थान नहीं गए हैं तो आप दिल्ली और हरियाणा के बॉर्डर से महज 30 मिनट की दूरी पर स्थित चोखी ढाणी जा सकते हैं. यहां आपको ज्यादातर राजस्थानी चीजें देखने को मिलती हैं. आप यहां पर राजस्थानी खाने का स्वाद लेने के अलावा कठपुतली डांस, ऊंट की सवारी और राजस्थानी पारंपरिक नृत्य का आनंद भी ले सकते हैं.

PIC-सोशल मीडिया

तिल्यार झील: दिल्ली के पास रोहतक में तिल्यार झील स्थित है. ये स्थान दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है, यहां आप झील के किनारे बैठकर पिकनिक और बोटिंग का भी आनंद उठा सकते हैं.

PIC-सोशल मीडिया

प्रतापगढ़ फार्म्स: यहां ज्यादातर लोग अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए आते हैं, जो दिल्ली से लगभग 58 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यहां पर आपको ऊंट और घोड़े की सवारी भी करने का मौका मिलता है इसके अलावा आप पेंटिंग करना और घड़े बनाना भी सीख सकते हैं. हर साल यहां लाखों पर्यटक घूमने के लिए आते हैं.

PIC-सोशल मीडिया

ओखला बर्ड सेंचुरी: ओखला बर्ड सेंचुरी दिल्ली की सबसे फेमस प्लेसेस में से एक है. ये दिल्ली और नोएडा के बॉर्डर पर स्थित पर्यटकों की पहली पसंद हो सकता है. यहां आपको कई ट्राइब्स के पक्षी देखने को मिल जाएंगे. यहां वीकेंड पर परिवार और बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं.

READ: best-hill-station-to-visit-around-delhi-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,