सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
IPS Transfer: यूपी 112 के महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद यूपी सरकार ने आईपीएस अशोक कुमार (Ashok Kumar) का तबादला कर दिया है। फिलहाल उन्हें कोई नई जिम्मेदारी देने के बजाय मुख्यालय (Headquarters) से अटैच कर दिया गया है। यूपी 112 की महिला संवाद अधिकारियों के धरना-प्रदर्शन का मामला पकड़ता जा रहा है। शासन ने इसी बीच एडीजी यूपी 112 अशोक कुमार को हटा दिया है। एडीजी प्रशासन (ADG Administration) नीरा रावत को एडीजी यूपी 112 बनाया गया है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः महागठबंधन ‘इंडिया’ को लेकर अखिलेश यादव ने ये क्या कह दिया?
ये भी पढ़ेः बिजली उपभोक्ताओं को योगी सरकार का तोहफ़ा..देखिए कितनी मिलेगी छूट?
आपके बता दें कि महिला कर्मी अपनी सेवा शर्तों व वेतन विसंगति की मांगों को लेकर आंदोलित हैं। महिला कर्मियों के धरना-प्रदर्शन को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा भी है। शासन ने इसके अलावा कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार (Vijay Kumar) से डीजी सीबीसीआईडी का पद ले लिया है। उनके पास डीजी विजिलेंस का भी प्रभार है। डीजी सहकारिता प्रकोष्ठ आनन्द कुमार को डीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है। गोंडा में दलित बुजुर्ग की हत्या के मामले की जांच 14 बार बदले जाने को लेकर बीते दिनों सीबीसीआईडी की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जिला के तरबगंज क्षेत्र में वर्ष 2017 में दलित समुदाय के रमई की हत्या के मुकदमे की विवेचना चौदह बार बदली गई थी। आरोप है कि प्रार्थनापत्र में स्वर्गीय रमई की पत्नी सुंदरपति का फर्जी अंगूठा लगाकर हत्या व एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच 14 बार बदली गई थी। इससे पहले भी अलग-अलग 3 जिलों की पुलिस ने मुकदमे की समीक्षा की और फिर जांच सीबीसीआईडी को सौंपी गई थी।
मामला संज्ञान में आने पर प्रमुख सचिव, गृह संजय कुमार ने डीजी सीबीसीआइडी को पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश दिया था। जिस पर चौदह बार विवेचना बदले जाने की जांच सीबीसीआइडी गोरखपुर सेक्टर (Gorakhpur Sector) के एसपी गिरिजेश कुमार को सौंपी गई थी। वहीं कैबिनेट ने बीते दिनों ही सहकारिता प्रकोष्ठ को सीबीसीआईडी में संविलीन किए जाने के निर्णय को मंजूरी दी थी। जिसके बाद डीजी सहकारिता प्रकोष्ठ का पद तकनीकी रूप से डीजी सीबीसीआईडी के अधीन आ गया है। आनंद कुमार व विजय कुमार दोनों ही 1988 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और आनंद कुमार वरिष्ठता क्रम में विजय कुमार से आगे हैं।
3 आईपीएस अधिकारियों की फेरबदल
यूपी प्रशासन की ओर से जहां प्रदेश में प्रसाशनिक अधिकारियों का तबादला (Transfer) जारी है। वहीं जारी की गई लिस्ट के मुताबिक प्रशासन ने 3 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। केशव चंद्र गोस्वामी सीबीसीआईडी में एसपी पद पर तैनात थे। जिन्हें हरदोई में एसपी राजेश द्विवेदी की जगह भेजा गया है। वहीं हरदोई में अभी तक एसपी पद पर तैनात राजेश द्विवेदी को रामपुर में एसपी पद पर भेजा गया है।
इससे पहले भी हुआ ट्रांसफर
आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार जो अभी तक रामपुर में एसपी पद पर तैनात थे। उन्हें सीबीसीआईडी में एसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासन की ओर इससे पहले भी हाल ही में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 17 सितंबर को यूपी प्रशासन ने 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। सरकार ने लिस्ट जारी करते हुए रायबरेली की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव को भूतत्व और खनिकर्म का निदेशक बनाया था। वहीं कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को रायबरेली का डीएम पद दिया था।