राहुल मिश्रा के साथ उद्धव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। यूपी में फिर 6 जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती कर दी। आगरा प्रयागराज मुरादाबाद मथुरा हमीरपुर व महोबा में नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं। इससे एक दिन पहले ही प्रदेश में 9 जिलों के जिलाधिकारियों का तबादला हुआ था।
ये भी पढ़ेंः Prayagraj: महाकुंभ से पहले अक्षयवट को सजाने की तैयारी शुरू
ये भी पढ़ेंः 8-10 सितंबर.. दिल्ली-NCR में क्या खुला रहेगा और क्या बंद?
वहीं, सरकार ने ग्रेटर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) अमनदीप डुली का स्थानांतरण कर दिया है। डुली को विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर भेजा गया है।
ये हैं बदलाव
नवनीत सिंह चहल जिलाधिकारी आगरा- जिलाधिकारी प्रयागराज बनाए गए।
भानुचन्द्र गोस्वामी मुख्य कार्यपालक अधिकारी, सड़क विकास प्राधिकरण लखनऊ- डीएम आगरा बनाए गए।
मानवेंद्र सिंह अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा- डीएम मुरादाबाद बनाए गए।
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, जिलाधिकारी मुरादाबाद- डीएम मथुरा बनाए गए।
राहुल पांडेय विशेष सचिव चीनी उद्योग- डीएम हमीरपुर बनाए गए।
मृदुल चौधरी परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक- डीएम महोबा बनाए गए।
बदले गए थे 9 डीएम
आपको बता दें कि बीते 1 सितंबर को भी शासन की ओर से नौ जिलों के डीएम बदल दिए गए। कानपुर देहात का डीएम ललितपुर के डीएम आलोक सिंह को बना दिया गया। कुशीनगर की जिम्मेदारी बिजनौर के डीएम उमेश मिश्रा को दी गई और बिजनौर का डीएम रामपुर के डीएम रवींद्र कुमार मंदर को बनाया गया है। इसी तरह एटा के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल को जिम्मदारी रामपुर की दी गई और भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के सीईओ प्रेम रंजन सिंह को एटा में तैनात किया गया।