उत्तराखंड के पहाड़ों पर भी दौड़ेगी ट्रेन..ऋषिकेश-कर्णप्रयाग के बीच दिसंबर से ट्रेन

Trending उत्तराखंड
Spread the love

Uttarakhand News: उत्तराखंड के पहाड़ों पर घूमना अब और भी आसान होने वाला है। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द उत्तराखंड (Uttarakhand) के पहाड़ो पर भी ट्रेन दौड़ेगी। इसको लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सोभन चौधरी ने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेललाइन (Rishikesh-Karnprayag Railway Line) पर दिसंबर 2026 में रेल सेवा शुरू होगी। मसूरी स्थित ओकग्रोव स्कूल (Oakgrove School) के स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता में बताया कि अभी सड़क मार्ग से यह दूरी लगभग 180 किलोमीटर है जिसे तय करने में लगभग चार घंटे लग जाते हैं, जबकि रेललाइन से 125 किमी की दूरी होगी और इससे तय करने में मात्र दो घंटे लगेंगे।
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के CM धामी का निर्देश..4 जून तक VIP दर्शन पर रोक

Pic Social Media

उन्होंने आगे बताया कि हिमालयी क्षेत्र होने पर काम करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन यहां गुणवत्ता के साथ तेजी से काम हो रहा है। बाकी प्रोजेक्ट में टीवीएम मशीन से काम तेजी से किया जा रहा है, जो अटक जा रही हैं, लेकिन रेलवे नई तकनीक से काम कर रही है, जिससे यह काम सफलतापूर्वक हो रहा है।

महाप्रबंधक सोभन चौधरी (General Manager Sobhan Chowdhury) ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत देहरादून रेलवे स्टेशन पर काम शुरू हो गया है। मसूरी में एजेंसी बंद होने को लेकर उन्होंने कहा कि अब लोग इंटरनेट पर घर बैठे टिकट बुक कर रहे हैं, इसलिए धीरे-धीरे इस तरह के काउंटर बंद हो रहे हैं। ओकग्रोव स्कूल को लेकर उन्होंने कहा कि यहां छात्रों को नई तकनीक से शिक्षा दी जा रही है और ढांचागत विकास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Uttrakhand में खुला हाईटेक लैब.. 3000 सैंपल जांच की क्षमता

रेलवे कर्मचारियों ने दिया ज्ञापन

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन से जुड़े कर्मचारियों ने दून रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा को ज्ञापन सौंपा। शाखा सचिव नरेश गुरुंग ने दस सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग की। इसको लेकर उन्होंने कहा कि 35 साल की सेवा के बाद भी कर्मचारियों को 4200 रुपये ग्रेड-पे पर पदोन्नति नहीं दी जा रही है।