west bengal train accident

Train accident: प.बंगाल में मालगाड़ी खड़ी ट्रेन से टकराई, 5 की मौत

TOP स्टोरी Trending
Spread the love

Train accident: पश्चिम बंगाल से बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सुबह लगभग 9 बजे कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (Kanchenjunga Express Train) में मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी। पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से 30 लोग घायल हो गए हैं। हादसे में 5 हादसे में पैसेंजर ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। एक-दूसरे पर चढ़ गए। इनमें से एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

ये भी पढ़ेंः Jobs In Railway: Railway में 12वीं पास के लिए Bumper नौकरी

यह ट्रेन अगरतला से सियालदह जा रही थी। हादसा पश्चिम बंगाल के रंगापानी और निजबाड़ी स्टेशन के बीच हुआ है। बचाव अभियान के लिए आपदा टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Free Aadhar Update: फ्री में आधार अपडेट की नई तारीख आ गई

रेलवे, NDRF और SDRF रेस्क्यू में जुटे

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर कहा कि NFR जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, बचाव अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ रेस्क्यू में जुटे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

सीएम ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया

दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकर अभी-अभी सदमे में हूं। जबकि विवरण का इंतजार है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा दलों को बचाव, रिकवरी, चिकित्सा सहायता के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई।