Traffic Update:ग्रेटर नोएडा वेस्ट वाले ना हों परेशान.. क्योंकि चलने वाली है..

दिल्ली NCR
Spread the love

Kumar vikash, khabrimedia.com

नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन में रह रहे लोगों को जल्द बड़ी गुड न्यूज मिलने वाली है.. क्योंकि जल्द ही NMRC मेट्रो स्टेशन से घर तक के लिए मिनी बस की शुरुआत करने जा रही है.. जिससे मेट्रो से अलग अलग सोसाइटी में रह रहे लोगों को जाम से बड़ी निज़ात मिलेगी।

नोएडा सेक्टर 15 हो या ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन का कोई भी एरिया हो या गौर सिटी में तरफ रह रहे लोगों को मेट्रो स्टेशन से घर पहुँचने के लिए लाखों चने चबाने पड़ते है। उन्हें हर 1 किलोमीटर पर जाम ही जाम मिलने की वजह से घर पहुँचने में देरी हो जाती है।

इस जाम से आम आदमी को छुटकारा दिलाने के लिए NMRC नोएडा एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा से मेट्रो स्टेशन तक के लिए मिनी बस शुरू करने जा रहा है.

मिनी बस नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कई सोसायटी से होकर गुजरेगी और ये फिलहाल 6 रूटों पर चलेगी जिसमे
सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से ओखला बर्ड सेंचुरी और DLF मॉल,सेक्टर 142 से नोएडा सेक्टर 15 मेट्रो स्टेशन,सेक्टर 51 से गौर चौक होते हुए एक मूर्ति चौराहा,सेक्टर 150 से ग्रेटर नोएडा के परी चौक और सेक्टर 63 से अंडरपास होते हुए सेक्टर 104 तक चलेगी।

मिनी बस में कुल 24 लोग एक बार मे सवारी कर सकेंगे इस इसलिए छोटा बनाया गया ताकि जो मेट्रो से सोसायटी तक जाने वाले लोग है और उन्हें बड़ी बस में दिक्कत होती है वो आसानी से अपने सोसायटी तक पहुँच सके।