नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
कल 15 अगस्त है। स्वतंत्रता दिवस(Independence Day) वैसे तो छुट्टी कल है लेकिन कुछ लोगों ने आज से ही छुट्टी प्लान कर ली है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं और मेट्रो से सफर तय करने की सोच रहे हैं तो रुक जाइए। क्योंकि Independence Day के अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर कड़े से कड़े इंतजाम किए गए हैं। साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर जबरदस्त चेकिंग चल रही है।
ये भी पढ़ें: नोएडा सेक्टर 18 में 48 लाख में दुकान..पढ़िए पूरी डिटेल
इसकी वजह से मेट्रो स्टेशन पर लंबी-लंबी लाइन लगी है। वहीं दूसरी तरफ आज से लेकर कल दोपहर 2 बजे तक किसी भी मेट्रो स्टेशन पर आप गाड़ी पार्क नहीं कर पाएंगे। दो बार स्तरीय चेकिंग(Double Layer Security Check) के चलते लोगों को लंबी लाइनें लगाकर इंतजार करना पड़ रहा है। इससे भीड़ भाड़ वाले जितने भी स्टेशन हैं, वहां लोगों को मेट्रो पकड़ने में ज्यादा टाइम लग रहा है।
ये भी पढ़ें: Noida सेक्टर 51-52 से मेट्रो पकड़ने वाले ख़बर जरूर पढ़ें
मेट्रो स्टेशन पर लगी लंबी लाइनें
जो लोग शॉपिंग कर मेट्रो से जा रहे हैं उन लोगों को स्टेशन पर भी दो स्तरीय जांच करवानी पड़ रही है। सरोजिनी नगर, आनंद विहार, कश्मीरी गेट, करोल बाग, राजा गार्डेन, राजीव चौक सहित अन्य मेट्रो स्टेशन पर लंबी लंबी लाइनें लगी है। ऐसे में भीड़ से बचना हो और ज्यादा जरूरी ना हो तो मेट्रो से सफर में दिलचस्पी ना ही दिखाएं तो बेहतर है।