Traffic Advisory

Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले पढ़ लें एडवाइजरी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले यह Traffic Advisory जरूर पढ़ लें

Delhi Rain Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली (Delhi) जाने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली (Delhi) में हुई भारी बारिश से सड़के जलमग्न हो गई। पानी भर जाने के कारण सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है। कई अंडरपास (Underpass) में पानी भर गया। जिसके कारण से रास्ते पूरी तरह से प्रभावित हो गए हैं। मौसम विभाग ने आज के लिए भी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। फिलहाल, ट्रैफिक जाम को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी (Traffic Advisory) जारी कर दी है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Noida की इस सोसायटी में बड़ा हादसा..8वीं मंजिल से गिरे युवक की मौत

Pic Social Media

दिल्ली के इन इलाकों में जाम ही जाम

राजधानी दिल्ली के मंडी हाउस (Mandi House) से आईटीओ की ओर वाले रास्ते पर लंबा जाम लग गया था। आईटीओ अंडरपास के नीचे एक से दो फीट के बीच पानी भरने से वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई थी। इस वजह से आईटीओ रेड लाइट पर इंडिया गेट की ओर से आने वाले रास्ते और मंडी हाउस की तरफ से आने वाले रास्ते पर भयंकर जाम लग गया। सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन नजर आ रही है इसके साथ ही आईटीओ के नीचे भरे पानी की वजह से वाहन चालक अपने वाहन को रेड लाइट पर ही बंद कर दिए है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

दिल्ली में बारिश का रेड अलर्ट

दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। इंटरनेट पर बारिश के बाद हुए जलभराव के वीडियो भी वायरल हुए। इन वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर घुटने तक भरे पानी में लोग चलने को मजबूर है। वहीं कई रास्तों पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रभावित है। यहां तक कि संसद भवन के मकर द्वार पर बारिश का पानी जमा हो गया है। राजधानी और इसके आसपास के ज्यादातर हिस्सों के लिए रात 9 बजे तक रेड अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: दिल्ली-नोएडा, ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद जाने वाले ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

फिर डूबा राजिंदर नगर इलाका

दिल्ली के राजिंदर नगर (Rajinder Nagar) का इलाका बारिश के कारण पूरी तरह से जलमग्न हो गया। प्रगति मैदान जाने वाला रास्ता पूरी तरीके से बारिश के पानी के कारण ब्लॉक हो गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन के सामने भारी जलजमाव की वजह से अणुव्रत मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ था। लोगों को इस रास्ते से न जाने की सलाह दी गई है। मधुबन चौक से मुकरबा चौक की तरफ जाने वाले कैरिजवे में बाहरी रिंग रोड पर एक बस के खराब होने के कारण ट्रैफिक प्रभावित हो गया। लाल कुआं रेड लाइट के पास एक बस खराब होने के कारण संगम विहार से बदरपुर की ओर जाने वाले कैरिजवे में एमबी रोड पर ट्रैफिक प्रभावित था।

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

बारिश के कारण जलभराव और जाम को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, मथुरा रोड पर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से आश्रम की तरफ जाने वाले रास्ते पर एनएफसी रेड लाइट के पास एक बस खराब हो जाने से भारी जाम लग गया। इस रास्ते पर जाने से बचें और किसी अन्य रास्ते का प्रयोग करें। वहीं बीती रात कई अंडरपास में पानी भर गया था। जिसे निकाल दिया गया है। अब रास्ता साफ है।

प्रगति मैदान टनल से रात 10 बजे तक वाहन धीरे-धीरे निकल रहे थे। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रगति मैदान में आसपास की कोठियों को पानी निकाला जा रहा था। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था कि टनल जल्द ही बंद हो जाएगी। इसके अलावा भैरो मार्ग बंद कर दिया गया था।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक दिल्ली में मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भर जाने से मिंटो रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया है। इस वजह से कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा है। मिंटो रोड से आने वाले लोग कनॉट प्लेस आउटर सर्किल, बाराखंभा रोड से कमला मार्केट/रणजीत सिंह फ्लाइओवर की ओर जा सकते हैं। ट्रैफिक एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि मिंटो रोड की ओर से आने वाले लोग कनॉट प्लेट के आउटर सर्किल, बाराखंभा रोड से कमला मार्केट/रणजीत सिंह फ्लाइओवर की तरफ डायवर्ट किया गया है। वहीं कमला मार्केट से मिंटो रोड आने वाले वाहनों को दीन दयाल उपाध्याय मार्ग की तरफ भेजा जा रहा है। इंद्रप्रस्थ मार्ग पर भी ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। यहां के ट्रैफिक को राम चरण अग्रवाल चौक/ITO चौक की ओर भेज दिया जा रहा है।