Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है।
Traffic Advisory: ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के निर्माण कार्य के कारण रिंग रोड (Ring Road) पर विकासपुरी (भैरा) से रोहिणी कैरिजवे तक अगले 25 दिनों तक ट्रैफिक डायवर्ट (Traffic Divert) रहेगा, जिससे ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Delhi: दिल्ली में 100 गज तक के मकानों के लिए अच्छी खबर

आपको बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने इस संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की और लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। पुलिस ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे रिंग रोड के इस हिस्से से यात्रा करने से बचें और अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलें। इस डायवर्जन के कारण नजफगढ़, रोहिणी, पंजाबी बाग, मंगोलपुरी फ्लाईओवर समेत अन्य प्रमुख सड़कें भी प्रभावित होंगी।
ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का दिया सुझाव
ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न दिशा से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों का सुझाव दिया है। यदि कोई व्यक्ति ज्वालाहेड़ी बाजार की ओर से आ रहा है और उसे नांगलोई जाना है, तो वह भैरा (विकासपुरी) से बाएं मुड़कर चौधरी प्रेम सुख मार्ग से साईं राम मंदिर होते हुए एनएस रोड या ज्वालापुरी 60 फीट रोड से होकर रोहतक रोड तक जा सकता है। इसके अलावा, वह भैरा से बाएं मुड़कर आउटर रिंग रोड के रास्ते केशोपुर नाला से यूटर्न लेकर विकासपुरी फ्लाईओवर के जरिए अपनी यात्रा जारी रख सकता है।
अगर कोई व्यक्ति विकासपुरी की ओर से आ रहा है और उसे नांगलोई या न्यू रोहतक रोड जाना है, तो वह भैरा एंक्लेव से बाईं ओर स्लिप रोड से कैप्टन कुमूद कुमार मार्ग पर जाकर साईं राम मंदिर से दाहिने मुड़ते हुए संत दुर्बलनाथ मार्ग से उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकता है, फिर वहां से न्यू रोहतक रोड की ओर बढ़ सकता है।

ये भी पढ़ेः Water Taxi: यमुना में चलेगी वाटर टैक्सी..नोएडा से दिल्ली का पूरा रूट देखिए
ट्रैफिक डायवर्जन का रखें ध्यान
दिल्ली में आउटर रिंग रोड पर अगर आप भी इस रूट का इस्तेमाल करते हैं तो ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक ही अपनी यात्रा का प्लान करें। कोशिश करें जिस तरह निर्माण कार्य की वजह से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, उधर आवाजाही करने से बचें। इससे जाम के हालात नहीं बनेंगे और लोगों को परेशानी भी नहीं होगी।

