Noida-ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक एडवाइज़री जारी..जरूर पढ़ें

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News:
दीवाली, भाई दूज सहित विभिन्न त्यौहारों के लिए बाजारों में लोगों की भीड़ काफी बढ़ गई है। लोगों की भीड़ बढ़ने से सड़कों पर ट्रैफिक (Traffic) भी बढ़ जाता है और जाम जैसी समस्या का लोगों का सामना करना पड़ता है। जाम की समस्या से लोगों को बचाने के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने डायवर्जन प्लान जारी तैयार किया है। इसका सख्ती से पालन करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी टीम गठित की है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Traffic Update: OLA-UBER में सफ़र करने वालों के लिए बड़ी ख़बर


ये भी पढ़ेंः Greater Noida West:Gaur सिटी की ये ख़बर आपको झकझोर देगी
पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव ने जानकारी दी कि दीपावली और अन्य पर्वों पर नोएडा के विभिन्न बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है। इसको ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि त्यौहारों पर शहर की सेक्टर-27 अटटा मार्केट, इंदिरा मार्केट, सेक्टर 18, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया मॉल (Garden Galleria Mall), डीएलएफ मॉल, सेक्टर-29 ब्रहमपुत्र मार्केट, सिटी सेंटर स्थित लॉजिक्स मॉल, होशियारपुर, शॉप्रिक्स मॉल, सेक्टर-37, बाटनिकल गार्डन, किसान चौक, सूरजपुर, जगतफार्म, परी चौक, कासना एवं दादरी कस्बा समेत कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है।

वहीं अट्टा मार्केट, सेक्टर-18, डीएलएफ मॉल, जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया माल के आसपास के क्षेत्र को नो पार्किंग जोन बनाया गया है। यहां वाहन खड़ा करने पर क्रेन से उठवा लिया जाएगा और साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा। जानकारी या असुविधा के लिए यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अट्टा पीर चौक से कार मार्केट सेक्टर-28, ब्रहमपुत्र मार्केट और अट्टापीर से अट्टा चौक तक ई-रिक्शा, ऑटो, टैंपो का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। वहीं वाहन खड़ा करने के लिए डीएलएफ मॉल, सेंट्रेज स्टेज मॉल, जीआईपी, गार्डन गैलेरिया, और सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग का विकल्प रहेगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi