कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
अगर कोई आपको ये कहे कि इस जगह चले जाइए आपको 70 रुपए किलो टमाटर मिलेगा। एक बार शायद आप भी यकीन ना करें क्योंकि मार्केट में टमाटर 200-250 रुपए किलो बिक रहा है। लेकिन ये ख़बर सौ आने सच है।
ये भी पढ़ें: सावधान..वीकेंड पर ना बनाएं उत्तराखंड-हिमाचल का प्लान!
नोएडा के सेक्टर4 स्थित नैशनल कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) के दफ्तर के सामने लगे स्टॉल में 70 रुपए किलो टमाटर मिल रहा है। ये ख़बर जैसे ही लोगों तक पहुंची। उस जगह पर लोगों की लंबी लाइन लग गई। कुछ ऐसा ही हाल गाज़ियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक, महागुनपुरम में देखने को मिला। जहां 130 रुपए किलो टमाटर ख़रीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन लग गई।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: पंचशील ग्रीन्स1 की लिफ्ट में 2 बच्चों के साथ महिला फंसी
कभी टमाटर ने भी नहीं सोचा होगा कि उसकी इतनी इज्ज़त और क़ीमत बढ़ जाएगी कि लोगों की थाली से ही गायब हो जाएगा।
READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi