Toll Tax

Toll Tax: दिवाली से पहले कटेगी जेब..इतना बढ़ गया टोल टैक्स

Trending छत्तीसगढ़
Spread the love

दिवाली से पहले महंगा हो गया Toll Tax पढ़िए पूरी खबर

Toll Tax: अगर आप भी हाइवे से सफर करते हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। दिवाली (Diwali) को लेकर जब हर जगह तोहफे गिफ्ट मिल रहे हैं वहीं एक बुरी खबर भी सामने आ रही है। आपको बता दें कि सरकार की तरफ से अचानक से टोल टैक्स वालों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी गई हैं। सरकार ने टोल टैक्स में एक दो नहीं बल्कि 88 फीसदी तक इजाफा कर दिया है।
ये भी पढ़ेंः Noida: BMW कार से गमला चोरी करती महिला का वीडियो देखिए

Pic Social Media

टोल टैक्स में हुई बढ़ोत्तरी

टोल टैक्स (Toll Tax) वालों के लिए इसे बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। ज्यादातर लोग सफर के दौरान टोल रोड का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनका सफर आरामदायक और कम समय में पूरा हो सके। इन दिनों कई नए हाईवे का काम भी तेजी से चल रहा है। कनेक्टिविटी भी काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है। लेकिन एक तरफ इन सुविधाओं ने लोगों को जहां राहत दी है वहीं सरकार की तरफ से अचानक की गई टोल टैक्स में बढ़ोतरी ने बड़ा झटका भी दिया है।

NHAI का फैसला

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI की तरफ से एक अहम फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ के दुर्ग-रायपुर रोड पर पड़ने वाले टोल टैक्स में बड़ी बढ़ोत्तरी की गई है। अब कुम्हारी टोल प्लाजा से गुजरने वालों के 88 प्रतिशत ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा।

जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार टोल टैक्स में 88 प्रतिशत का इजाफा कर दिया गया है। खास बात यह है कि इसमें टाटीबंध फ्लाइओवर से जाने वालों के लिए लगने वाले टोल का खर्च भी शामिल हैं। टैक्स की नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दी गई हैं। हालांकि एसएआई की तरफ से बढ़ाए गए इस टोल टैक्स को लेकर अब विरोध भी शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ेंः Digital Arrest: नहीं होंगे फ्रॉड के शिकार..ये एडवाइजरी पढ़िए

फास्टैग वालों को होता है यह फायदा

बता दें कि जिन वाहनों पर फास्टैग लगा होता है उन्हें टोल प्लाजा से निकलने पर दो तरह का लाभ होता है। एक तो उन्हें टैक्स आधा ही चुकाना होता है और दूसरा उनके समय की बचत होती है। क्योंकि अगर फास्टैग वाले वाहन को टोल प्लाजा पर 10 सेकेंड से ज्यादा का समय लगता है तो एनएरएआई की ओर से उससे टैक्स की राशि नहीं वसूली जाती है। लिहाजा वाहन चालक कम वक्त में वहां से गुजर सकते हैं।