Toll Tax

FasTag की जगह गाड़ी की नंबर प्लेट से कटेगा Toll Tax..जानिए कैसे?

Trending हरियाणा
Spread the love

FasTag से नहीं अब गाड़ी की नंबर प्लेट से ही कट जाएगा Toll Tax, होगा यह लाभ

Toll Tax: टोल टैक्स को लेकर अब बड़ा बदलाव होने जा रहा है। आपको बता दें कि अब टोल प्‍लाजा (Toll Plaza) पर टोल टैक्स शुल्‍क वसूलने के लिए स्‍वचालित नंबर प्‍लेट पहचान कैमरे यानी एएनपीआर कैमरे (ANPR Cameras) लगाए जाएंगे। इन कैमरों की सहायता से फास्‍टैग (FasTag) की जगह पर वाहन की नंबर प्‍लेट (Number Plate) से टोल टैक्‍स (Toll Tax) कट जाएगा। बता दें कि हरियाणा के हिसार और रोहतक जिले के एक-एक टोल पर नया सिस्‍टम लगाने का काम शुरू भी हो गया है। लगभग 2 महीने बाद इन दोनों ही टोल नाकों पर वाहन की नंबर प्‍लेट से टोल टैक्‍स कटना शुरू हो जाएगा। इसका लाभ यह होगा कि वाहन पर अगर फर्जी नंबर प्‍लेट लगी होगी तो वो भी सामने आ जाएगा।
ये भी पढ़ेंः इन गाड़ियों के धड़ाधड़ कट रहे हैं Challan ..जानिए क्यों?

Pic Social media

हिसार (Hisar) और रोहतक (Rohtak) जिले के दो टोल प्‍लाजा पर सफल ट्रायल होने के बाद पहले हरियाणा और फिर देश के दूसरे राज्‍यों में इसे लागू कर दिया जाएगा। टोल कंपनियों का मानना है कि इससे टोल नाकों पर फर्जीवाड़ा पर रोक लगाई जा सकेगी। नया सिस्‍टम लागू होने पर वाहन की नंबर प्‍लेट को फास्‍टैग से लिंक किए गए बैंक अकाउंट से भी लिंक किया जाएगा जिससे वाहन के टोल पर पहुंचते ही नंबर प्‍लेट को कैमरे पहचानकर टोल टैक्‍स काट ले।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए क्या है एएनपीआर सिस्‍टम

हिसार के रामायण टोल प्‍लाजा और रोहतक टोल पर ऑटोमेटिक नंबर प्‍लेट रिगनीशन बेस स्‍कैनिंग कैमरे और नए कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम लगा दिए गए हैं। ये कैमरे नंबर प्‍लेट की पहचान कर उन्‍हें डिजिटल बना देते हैं। कैमरों की खास बात यह है कि ये कैमरे बहुत शक्तिशाली होंगे और तुरंत ही नंबर प्‍लेट को स्‍कैन कर लेंगे।

ये भी पढ़ेंः Metro News: 2 हफ़्तों में बदलने वाले हैं इन मेट्रो स्टेशनों के नाम, कनफ़्यूज़न दूर कर लीजिए

स्‍क्रीन पर गाड़ी का नंबर-मॉडल भी दिखेगा

आपको बता दें कि टोल के पास गाड़ी आते ही लालबत्‍ती होगी। आपरेटर द्वारा ग्रीन बत्‍ती न किए जाने तक वाहन को खड़ा ही रहना होगा। इसके साथ में स्‍क्रीन पर टोल देने के लिए रुके वाहन का नंबर और वाहन का माडल भी लिखा आएगा। अगर वाहन चालक का फास्‍टैग काम नहीं कर होगा तो नंबर प्‍लेट स्‍कैन होते ही बेंक के सर्वर से टोल कंपनी के पास मैसेज आएगा। इसके साथ ही यह भी बता देगा कि यह फास्‍टैग ऑरिजनल है या नहीं है।

HSRP नंबर प्लेट से मिल जाती है पूरी पूरी डिटेल

भारत में अब गाड़ियों में हाई-सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट यानी HSRP लगाना अनिवार्य हो गया है। इस तरह के नंबर प्लेट्स से गाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी स्कैन करते ही मिल जाती हैं। सरकार इन विशेष नंबर प्लेट को लगाने की शुरुआत 2019 में ही कर चुकी है। सरकार ने तब सभी पैसेंजर व्हीकल को कंपनी फिटेड नंबर प्लेट्स लगाने को कहा था।