कहते हैं बादशाहत किसी की भी हो, ज्यादा दिनों तक नहीं रहती।
18th-24 जून की TRP में ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है। कल तक शान से झंडा बुलंद किए ‘सेनापति’ और उनकी सेना, दोनों ही पस्त नजर आ रहे हैं।
टीवी9 भारतवर्ष 10,2% TRP के साथ 5वें नंबर पर पहुंच गया है..चैनल की टीआरपी 0.9% गिरी है।
पहले नंबर पर इंडिया टीवी है।
इंडिया टीवी की टीआरपी 12.7% है। आजतक दूसरे नंबर पर बरकरार है।
आजतक की टीआरपी में 0.3% का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही चैनल 12.5% पर पहुंच गया है।
तीसरे नंबर पर न्यूज 18 इंडिया है। चैनल की टीआरपी 11.3% है। हालांकि न्यूज18 को 0.3% का नुकसान हुआ है। चौथे नंबर पर रिपब्लिक भारत आ पहुंचा है। रिपब्लिक भारत की TRP में 0.5% का इजाफा हुआ है।
चैनल की टीआरपी 10.4% है।
इसके बाद ज़ी न्यूज 8.6%, टाइम्स नाउ नवभारत- 7.0%, एबीपी न्यूज- 6.1%, न्यूज नेशन-
5.6%, गुड न्यूज टुडे 4.9%, ज़ी हिंदुस्तान 4.1%, News 24-3.5%
इंडिया न्यूज-2.2% और डीडी न्यूज 0.9% शामिल है
Read: trp, news channel, khabrimedia, television rating point, big news, aajtak, tv9, indiatv, abplive ,