अखबार की बड़ी-बड़ी खबरों की आड़ी/तिरछी कतरनों में उनका नाम ढूढे नहीं मिलता। वो वर्दी नहीं पहनते। उनके कंधों पर सितारे नहीं सजते, उन्हें तमगे नहीं मिलते। बावजूद इसके कि वो हर घड़ी किसी न किसी जंग में शामिल होते हैं, न तो उनका कोई मुकम्मल चेहरा होता है और ना ही कोई पहचान. उनका कोड नेम है – TIGER, और ऐसे ही गुमनाम नायकों पर आधारित न्यूज़ 24 के नए शो का नाम है – INDIA’s TIGER.
न्यूज़ 24 पर अभी इंडियाज़ टाइगर का सिर्फ एक एपिसोड ही प्रसारित हुआ है, मगर ये बहुत सालों बाद ऐसा पहली बार है, जब किसी टेलीविजन कार्यक्रम ने दर्शकों के बीच इतने बड़े पैमाने पर उत्सुकता जगाई हो। वजह है शो का अलहदा मिजाज और कहानी के असली किरदार जैसे, 1955 में चीन के प्रीमियर जाऊ-एन-लाई की हत्या के षड़यंत्र की गुत्थियों को सुलझाने वाले भारत के पहले स्पाय मास्टर रामजी काव की कहानी। कश्मीर प्रिंसेज़ षड़यंत्र पर आधारित पहले एपिसोड की कहानी चार अलग-अलग लोगों के साथ प्लेन के पूर्व पायलट एमसी दीक्षित ने नैरेट की, जो उस क्रैश में बचे तीन जीवित लोगों में से एक हैं। वो अब 105 साल के हो चुके हैं। इससे पता चलता है, बेहद व्यापक और कड़ी रिसर्च के बाद इस शो का निर्माण किया गया है।
…और अब न्यूज़ 24 पर जो झलकियां प्रसारित हो रही हैं, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इंडियाज़ टाइगर का दूसरा एपिसोड देश के सबसे बड़े और सफल जासूस रविंद्र कौशिक के जीवन पर आधारित है। बता दें कि रविंद्र कौशिक पाकिस्तान में करीब दस सालों तक अंडर कवर रहे। एक वक्त तो वो पाकिस्तानी आर्मी में मेजर के ओहदे तक पहुंचने में कामयाब रहे।
भारत के असली जासूसों के जीवन और मिशन पर आधारित इस डाक्यू-ड्रामा में दिल्ली के प्रतिष्ठित अस्मिता थिएटर ग्रुप के कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके साथ ही इसमें कई टीवी पत्रकारों ने भी अपने जबरदस्त अभिनय का जौहर दिखाया है।
इंडियाज़ टाइगर का लेखन और निर्देशन जय शंकर ने किया है, जो पिछले 12 सालों से विभिन्न टीवी चैनल्स में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। शो के एंकर राहुल खन्ना भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो हिंदी फिल्मों का एक जाना-माना चेहरा हैं।
… तो इंतजार अब रात आठ बजे का है, जब रहस्य और रोमांच से भरपूर भारत के एक और जासूस की कहानी पहली बार दुनिया के सामने आएगी।
read: news24 channel, bag, tiger 8pm show, khabrimedia, media show, 19th November, tonight 8 pm