Ghaziabad के इस रूट पर गाड़ी दौड़ाने वाले ..पहले ये ख़बर पढ़िए

गाज़ियाबाद दिल्ली NCR
Spread the love

Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि गाजियाबाद के सबसे पुराने रास्ता जीटी रोड पर अर्थला के पास बना यू-टर्न (U turn) इन दिनों हादसों का प्वॉइंट (Accident Point) बन गया है। डिजाइन में कमी और पर्याप्त विजिबिलिटी (Visibility) न होने के कारण यह समस्या हो रही है। इससे खूब हादसे हो रहे हैं और ट्रैफिक भी बाधित हो रहा है। लोगों का कहना है कि कमियों को जल्द पूरा कर लिया जाए जिससे ट्रैफिक सुगम रूप से चल सके।

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में पूड़ी-सब्जी बेचने वाला निकला क़रोड़पति.. पढ़िए पूरी ख़बर

Pic Social Media

आपको बता दें कि जीटी रोड पर साल 2012 में अर्थला के पास पीडब्ल्यूडी ने यू-टर्न बनाया था। हिंडन बैराज से आने वाले इंदिरापुरम (Indirapuram) और वसुंधरा (Vasundhara) आदि के लोगों को राजनगर एक्सटेंशन और मेरठ तिराहा जाने की सहूलियत मिली थी तो वहीं दिल्ली-लोनी रोड से आने वाले वाहन चालकों के लिए अर्थला और मोहन नगर की ओर जाना भी आसान हुआ था। लेकिन यह सुविधा कम, समस्या बढ़ गई है। इसकी वजह से यू-टर्न सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो पाया है। दोनों ओर बने यू-टर्न के कारण एक-एक लेन कम हो गई है, लेकिन सड़क की चौड़ाई नहीं बढ़ी है।

यू-टर्न छोटा होने के कारण है समस्या

यातायात के जानकारों का कहना है कि यू-टर्न के डिजाइन में कई कमियां हैं। जीटी रोड सबसे पुराना मार्ग होने के साथ बिजी मार्गों में से एक है। यहां 24 घंटे दूसरे राज्यों को जाने वाले बड़े वाहन और बसें आती जाती रहती हैं। यू-टर्न बनाने में इन बिंदुओं का ख्याल नहीं रखा गया। ट्रेलर या टैंकर तो दूर सामान्य ट्रक भी एक बार में नहीं मुड़ पाते हैं। चालक मोड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन पीछे ले जाना पड़ता है। इस वजह से ट्रैफिक बाधित होता है। यू-टर्न छोटा होने के कारण यह समस्या है।

इस वजह से हो रहे हैं हादसे

यू-टर्न से 100-200 मीटर पर पहले संकेतक होना चाहिए, जिससे मुड़ने वाले वाहन दायीं हो चलें और सीधे जाने वाले वाहन चालक बायीं ओर से होकर निकल सकें। अर्थला यूटर्न पर दोनों ही ओर संकेत नहीं लगे हैं। दूसरे स्थानों की तरफ से जाने के लिए दिशा-सूचक तो हैं, लेकिन यू-टर्न का संकेत कहीं भी नहीं हैं। इसी वजह से अनजान वाहन चालकों की अचानक यू-टर्न पर नजर जाने से हादसे का शिकार हो जाते हैं।

ये भी पढ़ेंः New Noida पर आया बड़ा अपडेट..बिल्डर-प्लॉट खरीदार ध्यान से पढ़ें

हो चुके हैं कई हादसे

यूटर्न के डिजाइन में कमी से 9 साल पहले रोडवेज बस यू-टर्न पर चढ़कर पलट गई थी। गाजियाबाद से दिल्ली की तरफ जाते समय यह हादसा हुआ था। अचानक सामने यू-टर्न आने पर चालक ने मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन हादसा हो गया। इस कारण बस में बैठे 12 यात्रियों को गंभीर चोट आई थी।

दिल्ली के लिए मुड़ने पर होती है ज्यादा समस्या

यू-टर्न की दृश्यता न होने की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। न संकेत हैं और न ही अंधेरे में यू-टर्न दूर से दिखाई ही देता है। इस वजह से एक माह में चार ट्रक यूटर्न की दीवार पर चढ़ चुके हैं। ज्यादा समस्या दिल्ली की ओर मुड़ने के समय होती है। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ था, लेकिन चारों ही हादसों में काफी देर तक जाम लगा रहा था। यूटर्न में सुधार न होने की वजह से वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ है।