एक्सप्रेस वे और हाईवे पर गाड़ी दौड़ने वाले..पहले खबर पढ़ लें

Trending दिल्ली NCR
Spread the love

Toll Tax: एक्सप्रेस वे और हाईवे पर गाड़ी चलाने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि हाईवे पर अब सफर करने वाले वाहन चालकों की जेब अब ढीली करनी होगी। आज से देश भर के सभी हाईवे और एक्‍सप्रेसवे के टोल टैक्‍स (Toll Tax) में बढ़ोतरी कर दी गई है। भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कार, बस और ट्रक के लिए तीन से पांच फीसदी तक टोल टैक्स (Toll Tax) में बढ़ोतरी की है।
ये भी पढ़ेंः अच्छी खबर..5 जुलाई से चंडीगढ़ से अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Pic Social Media

एनएचएआई (NHAI) के अधिकारियों ने बताया कि टोल टैक्स की कीमतों में बढ़ोतरी साल में होने वाली एक प्रक्रिया है। आचार संहिता लगने के कारण से चुनाव आयोग ने निर्देश दिया था कि टोल टैक्स की दरों में अभी बढ़ोतरी न की जाए। इसके बाद एनएचआईए ने देश भर में टोल टैक्स बढ़ाने के फैसले पर रोक लगा दिया था। इस बात की जानकारी एनएचआई के अधिकारी ने दी थी।

जानिए कितनी चुकानी होगी अब कीमत

मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे (Meerut-Baghpat National Highway) पर सबसे कम टोल 45 रुपये और सबसे अधिक टोल 295 रुपये लिया जाएगा। दिल्‍ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर जिवाना टोल पर सबसे कम 90 रुपये और सबसे ज्यादा 890 रुपये टोल लिया जाएगा। झांसी-कानपुर हाइवे के रास्‍ते झांसी आने वाले वाहनों को सेमरी टोल प्‍लाजा पर 5 से 1500 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली-हापुड़ एक्सप्रेस वे और गाजियाबाद अलीगढ़ हाईवे पर टोल लेने की जिम्मेदारी प्राइवेट कंपनियों को सौंपी गई है। लेकिन टोल की कीमतों को केवल एनएचएआई ही बढ़ा सकता है।

ये भी पढ़ेंः गुड न्यूज़..UP में इस दिन होगी बारिश; मौसम विभाग ने बता दी तारीख

आचार संहिता की वजह से रुका था फैसला

NHAI के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि सोमवार यानी 3 जून से लगभग 1,100 टोल प्लाजा पर टोल की कीमतों में 3 फीसदी से लेकर 5 फीसदी तक बढ़ा दी जाएगी। सिर्फ यही नहीं, उन्होंने आगे कहा कि चुनाव की प्रक्रिया के बाद टोल की दरों को बढ़ने से रोक दिया था। लेकिन, अब फिर से टोल की कीमतों को बढ़ाया गया है।

टोल प्लाजा पर बढ़ती कीमतें काफी चर्चा का विषय बन गया है और सियासी दल भी इस मुद्दे को मुखर रूप से उठाते रहे हैं। एनएचएआई का कहना है कि उनकी सड़क परियोजना के लिए टोल की कीमतों में बढ़ोतरी करना जरूरी है।