दिल्ली से नोएडा से हरिद्वार-ऋषिकेश जाने वाले पहले ये खबर पढ़ लीजिए

उत्तरप्रदेश उत्तराखंड दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Uttarakhand News: दिल्ली-एनसीआर से हरिद्वार-ऋषिकेश (Haridwar-Rishikesh) जाने वालों के लिए बड़ी और जरूरी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि इस समय उत्तर भारत में भयकंर गर्मी पड़ रही है। गर्मी से राहत पाने के लिए दिल्ली-एनसीआर के लोग उत्तराखंड के हरिद्वार-ऋषिकेश (Haridwar-Rishikesh) का रुख कर रहे हैं। लेकिन हरिद्वार-ऋषिकेश मेंटूरिस्टों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। नैनीताल (Nainital), कैंची धाम, हरिद्वार, मसूरी आदि पर्यटक स्थलों में कार के अंदर बैठे होने के बाद जाम के झाम से पर्यटकों का पसीना निकल जा रहा है। चारधाम यात्रा और वीकेंड के कारण हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी के शपथ ग्रहण में बॉलीवुड सितारों का मेला..ये देखिए लिस्ट

Pic Social Media


दिल्ली-नोएडा (Delhi-Noida) और यूपी के कई शहरों से पहुंचे टूरिस्टों को हरिद्वार हाईवे पर दिनभर जाम में फंसे रहना पड़ा। नैनीताल और कैंची धाम में भी पर्यटकों ने ट्रैफिक जाम के झाम से परेशान हुए। हाईवे पर रेंग-रेंग कर गाड़ियां आगे बढ़ीं।
सप्तऋषि से ऋषिकुल तक लगभग 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे के चंडी पुल के पास भी लंबा जाम लगा। भारी वाहनों को रोकने के बाद भी वाहनों का दबाव हाईवे पर काफी था।

इधर, हरकी पैड़ी और आसपास के गंगा घाटों पर सुबह से शाम तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भी खूब भीड़ रही। गंगा आरती के समय हरकी पैड़ी यात्रियों से पूरी तरह भरी रही। दिल्ली, रुड़की से हरिद्वार आने वाले वाहनों की सबसे अधिक भीड़ रही।

स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी होने के बाद शनिवार और रविवार को आसपास के राज्यों से श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं। साथ ही चारधाम यात्रा के कारण पहले ही देश के अलग-अलग राज्यों से यात्री हरिद्वार आए हुए हैं। चारधाम यात्रा और वीकेंड के चलते धर्मनगरी में खूब जाम लगा।

शनिवार के बाद रविवार को भी हरिद्वार के गंगा घाट श्रद्धालुओं और पार्किंग वाहनों से भरी रही। रविवार सुबह से ही वाहनों का दबाव के कारण हाईवे पर पूरा दिन जाम लगा रहा। चंडी चौक से शहर की ओर आने वाली सर्विस लेन को पार करने में 25 मिनट लगे, जबकि सामान्य दिनों में 2 से 3 का ही समय लगता है।

रानीपुर मोड से खड़खड़ी जाने में लगा घंटे भर समय

रानीपुर मोड से खड़खड़ी जाने में स्कूटर से एक घंटे से भी ज्यादा समय लग गया। जबकि सामान्य दिनों में 12 से 15 मिनट में यह सफर पूरा हो जाता है। खड़खड़ी निवासी शुभम ने बताया कि सुबह 10:44 बजे रानीपुर मोड से चले थे, दोपहर 12.01 मिनट पर वह खड़खड़ी पहुंचे।

चीला मार्ग को बंद करना पड़ा

हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाले चीला मार्ग पर भी ट्रैफिक खूब रहा। चौपहिया वाहनों को रोकने के लिए पुलिस ने भीमगोड़ा बैराज के निकट चीला मार्ग पर बैरिकेटिंग लगाया है। रविवार को इस मार्ग से ऋषिकेश जाने वाले चौपहिया वाहनों को रोककर वापस भेजा गया।

नैनीताल में उमड़े खूब पर्यटक

नैनीताल में जाम के झाम से निपटना अब मुश्किल होता जा रहा है दिल्ली से चलकर यूपी के रास्ते पहुंचे पर्यटकों के गाड़ियों की बेतरतीब बढ़ती संख्या से व्यवस्थाएं फेल साबित हो रही है। रविवार को नैनीताल में बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़े।

ये भी पढे़ंः UP में नकल माफिया की खैर नहीं..CM योगी का सख्त निर्देश

जिसके कारण नैनीताल से लेकर भवाली, कैंची धाम आदि क्षेत्रों में सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रही। भवाली-अल्मोड़ा हाईवे पर वाहनों के बढ़ते दबाव के कारण खैरना और क्वारब पुलिस ने बड़े वाहनों को देर शाम तक रोके रखा।

नैनीताल शहर में सुबह से ही पर्यटकों के बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। बगैर होटल और पार्किंग बुकिंग के आने वाले पर्यटकों को रूसी बाईपास और नारायणनगर पार्किंग में रोका गया। जिनके पास बुकिंग थी, उन पर्यटकों की संख्या भी अच्छी खासी रही।

सीओ सुमित पांडे टीम के साथ रामगढ़ तिराहे पर जाम खुलवाते नजर आए। पालिका मैदान, मस्जिद तिराहे से शटल सेवा से पर्यटकों को कैंची धाम भेजा गया। सीओ ने कहा कि सड़क किनारे बेतरतीब वाहन खड़े करने वालों की वजह से जाम की स्थिति बन रही है। टीम जाम यातायात सुचारू करने में जुटी है। किसी पर्यटक को परेशानी न हो, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।